दैनिक आगाज इंडिया 20 जनवरी 2025 इंदौर । *लाफिंग बुद्धा हैप्पीनेस सेशन* का आयोजन ज्योतिर्मय योग केंद्र पर हुआ, इसमें आम जनता और अलग अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों को तनाव से मुक्त होने के उपा

कार्यक्रम की *मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का 3 बार प्रतिनिधित्व कर चुकी डा रोहिणी घावरी थी*।
इस कार्यक्रम में में सबसे पहले स्वास्थ्य को ध्यान मैं रखते हुए हैप्पीनेस सेशन किया गया जिसमें हेल्थ से संबंधित गतिविधियां जुंबा व एरोबिक्स के साथ, संगीत,गाने, डांस आदि मनोरंजन की गतिविधियां भी करायी गई, साथ ही साथ जो भी सदस्य कार्यक्रम में आए थे उन सबको अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका दिया गया। उसके बाद एक *जादू की झप्पी* सेशन भी किया गया जिसमें आए हुए सभी सदस्यों को एक दूसरे से मिलने का मौका दिया गया जिसमें उन्होंने अपने परिचय के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, यह जानकारी कार्यक्रम की संयोजक मनीषा ठाकरे ने दी।