बबलू जाधव एवं अन्य की शिकायत मंडी सचिव,कलेक्टर के बाद थाने में शिकायत दर्ज।          कर्मचारियों पर अनुचित दबाव डालने व मंडी की छवि धूमिल करने के संबंध में ।

दैनिक आगाज इंडिया 20 फरवरी 2025 इंदौर  देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण में दिनांक 09.02.2025 को रात्रि 09 बजे के लगभग कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा श्री गणेश उर्फ गजेन्द्र प्रसाद सोनी , फूटकर व्यापारी ( मंडी की बोल – चाल भाषा में फड़िया व्यापारी ) के साथ टमाटर के संबंध में विवाद करते हुए इन्हें चोटिल किया गया था ।           बबलू जाधव एवं अन्य दो व्यक्तियों के द्वारा दिनांक 12.02.2025 को श्री गणेश उर्फ गजेन्द्र प्रसाद सोनी फूटकर व्यापारी को कृषक बताकर बिना अनुमति किसान के हमले की भ्रामक खबर फैलाकर , मंडी के शासकीय नीलाम में आये किसानों को जबरन एकत्रित कर भड़काते हुए नीलाम कार्य में बाधा उत्पन्न की जाकर धरना प्रदर्शन किया गया । उक्त धरना प्रदर्शन के कारण लगभग 02 घंटे मंडी का शासकीय नीलाम कार्य प्रभावित रहा । प्रांगण प्रभारी , देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण , लहसुन नीलामकर्ता एवं लहसुन सेक्टर के सुरक्षाकर्मी द्वारा इस संबंध में कार्यालय को अवगत भी कराया गया है ।

उक्त दिनांक को श्री बबलू जाधव मंडी में किसी प्रकार की कोई कृषि उपज विक्रय करने हेतु नहीं लाये थे , इनके द्वारा धरना प्रदर्शन की कोई भी अनुमति मंडी से नहीं ली गई तथा पुलिस या जिला प्रशासन की अनुमति भी मंडी में प्रस्तुत नहीं की गई , जिससे यह ज्ञात हो के इनके द्वारा धरना प्रदर्शन की कोई अनुमति प्राप्त की गई है इनके द्वारा फूटकर व्यापारी को किसान का नाम देकर मंडी प्रांगण में अपने प्रदर्शन वाले फोटो विभिन्न समाचार पत्रों भेजकर भ्रामक खबरें प्रसारित कराकर कृषकों में अपनी सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास किया जाकर , मंडी के शासकीय कार्य में रूकावट पैदाकर कृषकों को भड़काने का प्रयास किया गया है , इनके द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार के कृत्य किये जाते रहे हैं , यदि इन पर अंकुश नहीं लगाया गया , तो भविष्य में कभी भी मंडी प्रांगण के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है । यह भी उल्लेखनीय है कि श्री बबलू जाधव द्वारा इंदौर के विभिन्न समाचार पत्रों में भ्रमक खबर प्रकाशित कराई गई तथा उक्त प्रकाशित खबर की पेपर कटिंग हमारे कई साथी कर्मचारियों को व्यक्तिगत् मोबाईल नम्बरों पर प्रेषित करते हैं जिसका कोई समय निर्धारित नहीं है प्रातः 03-04 बजे के लगभग से ही इनके द्वारा व्हॉटसअप भेजना शुरू कर दिया जाता है । इतने सारे पेपरों में एक साथ भ्रामक खबर प्रकाशित कराकर हम कर्मचारियों पर मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है व हमारी पारिवारिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ – साथ विभाग की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है । इनके द्वारा पूर्व में भी अलग – अलग स्तर पर स्थानीय समाचार पत्रों में भ्रामक खबरें प्रकाशित कराकर उच्च स्तरों पर जैसे महामहिम राजपाल , माननीय मुख्यमंत्री माननीय कृषि मंत्री , मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव एवं आयुक्त सह प्रबंध संचालक को शिकायत कर पेपर की कटिंग भेजी जाती हैं तथा समय – समय पर इनकी जांच भी कराई गई जो निराधर साबित हुई हैं यह प्रतिदिन मंडी में किसी न किसी विषय को लेकर किसी अन्य किसान की भुगतान संबंधी या कोई भी शिकायत करके व्यापारियों से भी अनुचित पैसों मांग की जाती है

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »