10 हजार से अधिक गौवंश को मिलेगा प्राकृतिक परिक्षेत्र
आगामी 5 दिवस में गौशाला निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश
गौ शाला हेतु चयनित स्थल की फेंसिंग करने एवं प्लानिंग करने के दिए निर्देश
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 20 फरवरी 2025। नगर निगम इंदौर को गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से महू स्थित ग्राम आशापुरा में 17 हेक्टऱ शासकीय भूमि आवंटित की गई है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा गौशाला स्थल का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा ने गौवंश की सुरक्षा, चिकित्सा एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित 17 हेक्टर शासकीय भूमि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला निर्माण हेतु आवंटित भूमि पर तत्काल फेंसिंग कर इसे संरक्षित किया जाए।
इसके साथ ही, निगमायुक्त श्री वर्मा ने गौवंश की सुरक्षा एवं देखभाल को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी 4 से 5 दिनों के भीतर गौशाला निर्माण कार्य शुरू करने के क्रम में शेड निर्माण, गौवंश के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतु तालाब निर्माण एवं अन्य आवश्यक संरचनाओं की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
नगर निगम इंदौर द्वारा गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आवारा एवं असहाय गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा। इस गौशाला में गौवंश के स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे गौसंवर्धन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही गौशाला निर्माण होने जाने पर लगभग 10 हजार से अधिक गोवंश को आसरा मिलेगा एवं वन क्षेत्र से लगे होने के कारण गोवंश को गौशाला परिक्षेत्र मे खुले में भ्रमण की आजादी भी रहेगी, इस प्रकार से यहां पर गौवंश के लिये गौशाला बनाई जा सकेगी।
निरीक्षण के दौरान स्वामी श्री अच्युयानंद महाराज जी, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री असित खरे, एसडीएम श्री परमार, एसडीओ फॉरेस्ट श्री कैलाश जोशी, नायब तहसीलदार सहित राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।