नागरिकों को मिलेगी बेहतर पेयजल व सीवरेज सुविधा
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 20 फरवरी 2025। शहर के विकास को नई गति देते हुए महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज विधानसभा क्षेत्र-3 के अंतर्गत वार्ड 62 में 3 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री गोलू शुक्ला, वार्ड पार्षद श्रीमती रूपा दिनेश पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि यह विकास कार्य नागरिकों को बेहतर पेयजल आपूर्ति और सुव्यवस्थित सीवरेज नेटवर्क प्रदान करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम शहर के हर वार्ड में अधोसंरचना सुधारने और नागरिक सुविधाओं को उन्नत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
वार्ड 62 में होंगे ये प्रमुख विकास कार्य:
- रज जयंती कन्या शाला (गाड़ी अड्डा) – शेड निर्माण एवं सिविल कार्य।
- पठान मोहल्ला – गलियों में सीमेंटीकरण, नर्मदा लाइन व बोरिंग लाइन डलवाई जाएगी।
- मुराई मोहल्ला (जूनी इंदौर) – बेकलाइनों में ध्वस्त लाइन के स्थान पर नई सीवरेज लाइन।
- कुमावतपुरा व गाड़ी अड्डा (पीछे की बेकलाइन) – नए ड्रेनेज लाइन का निर्माण।
- कुमावतपुरा लाल मंदिर क्षेत्र – क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नई लाइन बिछाई जाएगी।
- पठान मोहल्ला – गलियों में क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नवीन लाइन।
- कटकटपुरा मस्जिद से लाल मस्जिद चौराहा एवं कुमावतपुरा तक – नए ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य। सुव्यवस्थित अधोसंरचना से नागरिकों को मिलेगी राहत
वार्ड पार्षद श्रीमती रूपा दिनेश पांडे ने बताया कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से क्षेत्र के नागरिकों को नियमित व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मिलेगी। साथ ही, पुरानी व क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों के कारण आने वाली समस्याओं से भी राहत मिलेगी।





