प्राचीन बावडी पर स्लेब डालकर किया था 5 दुकानो का निर्माण निगम ने 25 साल पहले , ओर दुकाने आवंटित की 25 साल किराया भी वसूला आज अचानक याद आई बावड़ी पर दुकाने बनी है दोषी कौन ?????
निगम द्वारा 5 दुकानो पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई
बावडी के आस-पास फेंसिंग कर – जल स्त्रोज संरक्षण के निर्देश – आयुक्त
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 20 फरवरी 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा को यह जानकारी मिलने पर कि झोन क्रमांक 9 वल्लभ नगर स्थित नगर निगम मार्केट में प्राचीन बावडी पर दुकानदारो द्वारा स्लेब डालकर अतिक्रमण किया जाकर कब्जा कर लिया गया है, साथ ही यह प्राचीन बावडी जीर्णशीर्ण अवस्था में है, जिससे उक्त स्थल पर कभी भी कोई दुघर्टना घट सकती है। यह स्थिति आयुक्त श्री वर्मा के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा संबंधित भवन अधिकारी को अतिक्रमण हटाकर बावडी कब्जे से मुक्त कराने तथा उसके आस-पास फेंसिंग कर जल स्त्रोत संरक्षित करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त श्री वर्मा के उक्त निर्देश के क्रम में भवन अधिकारी झोन क्रमांक 09 श्री पीएस कुशवाह द्वारा रिमूव्हल टीम के साथ कार्यवाही करते हुए, दुकान मालिक विजय पाडुरंग एवं किरायेदार सुमित जादव, कमल तलरेजा, विजय दीपके, नीलु रंगरेज की 5 दुकाने जो प्राचीन बावडी पर स्लेब डालकर बनाई गई थी, निगम द्वारा तोडी जाकर बावडी को कब्जे से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री पीएस कुशवाह, रिमूव्हल विभाग की टीम व अन्य उपस्थित थे।