रेन बसेरा में वाटर कुलर खराब एजेंसी पर रु 5 हजार का जुर्माना, टिकट काउंटर परिसर में पार्किंग करने 5 हजार की लगाई पेनल्टी,

सुपरवाइजर का 10 दिन का कांटा वेतन

रेन बसेरा में आवश्यक संधारण कार्य करने के लिए निर्देश

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश

आयुक्त द्वारा गंगवाल बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 20 फरवरी 2025।–नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज प्रातःकाल शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के अंतर्गत गंगवाल बस स्टैंड परिसर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कई कमियां पाई गईं, जिन पर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान जब गंगवाल बस स्टैंड परिसर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई, तो पाया गया कि वहां पर्याप्त सफाई नहीं थी। इस पर संबंधित सुपरवाइजर की जानकारी ली गई, जिससे ज्ञात हुआ कि वह प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे देवास से इंदौर आता है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्री वर्मा ने उक्त सुपरवाइजर का 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, आयुक्त श्री वर्मा ने गंगवाल बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा और सुलभ कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टिकट काउंटर के पास वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग पाई गई, जिस पर संबंधित के विरुद्ध ₹5000 का स्पॉट फाइन लगाया गया। साथ ही रेन बसेरा में वाटर कुलर खराब होने तथा परिसर में सफाई व्यवस्था की कमी पाए जाने पर संलग्न एजेंसी पर ₹5000 की पेनल्टी लगाने के निर्देश भी जारी किए गए।

रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक सफाई व्यवस्था एवं संधारण कार्य में सुधार के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करें।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »