सुपरवाइजर का 10 दिन का कांटा वेतन
रेन बसेरा में आवश्यक संधारण कार्य करने के लिए निर्देश
सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश
आयुक्त द्वारा गंगवाल बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 20 फरवरी 2025।–नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज प्रातःकाल शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के अंतर्गत गंगवाल बस स्टैंड परिसर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कई कमियां पाई गईं, जिन पर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जब गंगवाल बस स्टैंड परिसर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई, तो पाया गया कि वहां पर्याप्त सफाई नहीं थी। इस पर संबंधित सुपरवाइजर की जानकारी ली गई, जिससे ज्ञात हुआ कि वह प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे देवास से इंदौर आता है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्री वर्मा ने उक्त सुपरवाइजर का 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, आयुक्त श्री वर्मा ने गंगवाल बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा और सुलभ कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टिकट काउंटर के पास वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग पाई गई, जिस पर संबंधित के विरुद्ध ₹5000 का स्पॉट फाइन लगाया गया। साथ ही रेन बसेरा में वाटर कुलर खराब होने तथा परिसर में सफाई व्यवस्था की कमी पाए जाने पर संलग्न एजेंसी पर ₹5000 की पेनल्टी लगाने के निर्देश भी जारी किए गए।
रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक सफाई व्यवस्था एवं संधारण कार्य में सुधार के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करें।

