श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज, भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर से रानीकमलापति स्टेशन एवं सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया l

सुभाष नगर डिपो से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने डिपो मे चल रहे विभिन्न सिविल तथा सिस्टम के कार्यों का निरीक्षण किया l

डिपो मे स्थापित कंट्रोल रूम के साथ-2, अनलोडिंग-बे, रिपेयर-बे, इंस्पेक्शन-बे, रिसीविंग सब-स्टेशन, टेस्ट ट्रैक, रोड़, रोलिंग स्टॉक इत्यादि की प्रगति की जानकारी ली एवं स्थलीय निरीक्षण किया l

मेट्रो स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक द्वारा आमजन/यात्री से संबंधित सुविधाओ जैसे स्टेशन के दोनों ओर एंट्री- एक्सिट, लिफ्ट, एस्कलैटर, प्रसाधन सुविधाएँ, कंट्रोल रूम इत्यादि निर्माण कार्यों का अवलोकन किया l*

मेट्रो स्टेशन के आंतरिक एवं बाहरी सौन्दरीयकर्ण के कार्यों का भी जायजा लिया गया l*

सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर बन रहे रेलवे ट्रैक की दूसरी ओर (FoB) के जरिए एंट्री-एग्जिट एवम् बोर्ड ऑफिस मेट्रो स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FoB) के जरिए स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर जुड़ने वाले दूसरे एंट्री-एक्सिट की प्रगति संबधी जानकारी ली एवं कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए l

प्रबंध संचालक द्वारा कॉनट्रैक्टर को निर्देश दिए की जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है, वहाँ रोड़ कन्स्ट्रक्शन इत्यादि कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें l

दैनिक आगाज इंडिया भोपाल, 20 फ़रवरी 2025: श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर के तहत (सुभाष नगर से रानीकमलापति मेट्रो स्टेशन) एवं सुभाष नगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।


शेयर करे

Recent News