साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
इंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की गई थी।
इस कार्यशाला में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. वरुण कपूर, आईपीएस (विशेष डीजीपी, एमपी) ने साइबर क्राइम के वर्तमान रुझानों और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर, डॉ. कपूर ने वर्चुअल दुनिया और वास्तविक दुनिया के बीच अंतर करने पर जोर दिया, और प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे वर्चुअल दुनिया में बातचीत करते समय हमेशा सावधान रहें। इसके लिए, उन्होंने मानसिकता में परिवर्तन लाने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने वर्चुअल दुनिया में बातचीत करते समय किसी भी अनहोनी से बचने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। डाॅ कपूर ने कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम सबसे बड़ा खतरा है। साइबर दुनिया में आपको खतरा नहीं दिखता, इसलिए अधिक खतरनाक है। उन्होने आगे कहा कि
साइब्रर फ्राड का सबसे बड़ा कारण मोबाइल का बढ़ता उपयोग है। यह वो दरवाजा है, जिसके माध्यम से अपराधी आपके घर तक पहुंच जाते हैं।
सवाल जवाबो के सेशन मे डाॅ कपूर ने बताया कि आज के समय सूचना आधारित अपराध हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी नीजि जानकारी किसी को न दें और साइबर अपराधों के बारे में जितनी हो सके उतनी सूचनाएं रखें।
उन्होने यह भी कहा कि यदि कोई आपके फोन में आपकी अनुमति के बगैर कोई जानकारी चुराता है, तो भी यह अनधिकृत एक्सेस है।
इस अवसर पर बी एम बियानी, अध्यक्ष, सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर ने कहा कि साइबर क्राइम एक बढ़ती हुई चुनौती है, और हमें इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यशाला लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करेगी और उन्हें साइबर क्राइम से बचने में मदद करेगी। समिति के सचिव श्री सुनील साहू (उप निदेशक जीएसटी) ने बताया की कार्यशाला में विभिन्न सरकारी विभागों ने सहभागिता की जिसमे से आयकर विभाग, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, जीएसटी विभाग, डाक विभाग, केंद्रीय संचार ब्यूरो, नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी, सीजीएचएस , सेंट्रल स्कूल, राजा रमन्ना कैट , सी आय एस एफ, आई आई टी इंदौर , दूरदर्शन, सी पी डब्लू डी आदि शामिल है। कार्यशाला में मुख्य रूप से अजय अत्री मुख्य आयुक्त आयकर विभाग इंदौर, प्रीति अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर , परेश जोशी न्यायिक सदस्य आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, इंदौर के साथ ही समिति के संयुक्त सचिव दिलीप सिह परमार(प्रचार अधिकारी,केन्द्रीय संचार ब्यूरो)एक्जीक्युटिव मेम्बर हेमंत सिंह चौहान सहायक अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे । अजय बाफना और एस एस मूर्ति ने कार्यशाला के लिए समन्वय स्थापित किया।
—×—


