इंदौर 22 अप्रैल से शुरू होगा लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी का जनसंपर्क।

विधानसभा एक के खेड़ापति हनुमान मंदिर से आशीर्वाद लेकर करेंगे जनसंपर्क का श्री गणेश

इंदौर।20 अप्रैल 2024। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी का जनसंपर्क 22 अप्रैल 2024 सोमवार से प्रारंभ होने जा रहा है सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे विधानसभा क्रमांक 1 वार्ड 1 में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे जहां पर भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी श्री लालवानी के साथ पूजा अर्चना करके जनसंपर्क का श्री गणेश करेंगे, जनसंपर्क समिति के संयोजक श्री मुकेश राजावत एवं सहसंयोजक श्री अनंत पवार ने बताया कि उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 2 में सकीना मंजिला चौराहा धार रोड से प्रारंभ होकर चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा चौराहा लोहा गेट पर समापन होगा उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 5 में धार नाका गंगानगर से जनसंपर्क प्रारंभ होकर चंदन नगर सेक्टर डी देवा अटाला दुकान चौराहा मुन्ना पान पॉइंट से होता हुआ सिटी स्टार स्कूल चौराहे पर समाप्त होगा,उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 3 में जनसंपर्क सिटी स्टार स्कूल चौराहा नागिन नगर से प्रारंभ होकर भैरव बाबा चौराहा से होते हुए कालानी नगर चौराहा सब्जी मंडी पर समाप्त होगा तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 4 के कालानी नगर चौराहा से प्रारंभ होकर सुखदेव नगर मेन रोड होते हुए शिक्षक नगर गुरु कृपा साधना नगर चौराहा पर जनसंपर्क का समापन होगा, उसके बाद वार्ड क्रमांक 14 के लोकनायक नगर चौराहा से प्रारंभ होकर पल्हर नगर चौराहे पर जनसंपर्क का समापन होगा उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे भोजन करने के पश्चात पुनः 4:00 बजे वार्ड क्रमांक 6 के अंतिम चौराहा स्थित धर्मशाला से प्रारंभ होकर धान मंडी गली नंबर 2 मल्हारगंज होते हुए बड़ा गणपति मंदिर चौराहा पर जनसंपर्क का समापन होगा उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 7 में बड़ा गणपति मंदिर चौराहा से जनसंपर्क प्रारंभ होकर कंडिलपुरा चौराहा होते हुए श्री राम दूध डेरी हनुमान मंदिर बड़वाली चौकी पर समाप्त होगा चौराहा होते हुए छोटा गणपति मंदिर चौराहा से टोरी कॉर्नर चौराहे पर प्रथम दिवस का जनसंपर्क का समापन होगा।

शेयर करे

Recent News