अशोक रघुवंशी 930000677
इंदौर 20 अप्रैल 2024,ताजा मामला चोइथराम मंडी का है। गुंडे तत्व व्यापारी दुकान नंबर 204 बंटी (वरिष्ठ सम्मानीय व्यापारी) जिन्हें लंबे समय से गुंडा तत्व परेशान कर रहे थे। परेशानियों से निजाद पाने व्यापारी बंटी ने पुलिस की शरण ली लेकिन पुलिस गुंडे तत्वों पर कार्यवाही के बजाय उल्टा व्यापारी से बांड भरवाती है कि आप आगे से विवाद नही करेंगे ? हास्यपद है सवाल क्या पुलिस गुंडो के साथ मिलकर शहर को अपराध मुक्त करने की नाकाम कोशिश कर रही है। कभी सत्ताधीश पार्टी के कार्यालय के नीचे गुंडे पार्षद की चेन अंगूठी लूट लेते है कभी पार्षद को लहूलुहान कर देते है मार मार कर। अब कैसे होगी जनता और व्यापारियों की सुरक्षा ? क्या कमिश्नरी प्रणाली इंदौर में पूरी तरह नाकाम हुई है *नवागत पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता जी के लिए कठिन समय है पद ग्रहण करते ही अपराधियो के पर निकल आये है उम्मीद करते है जल्द अपनी कार्यशैली में परिवर्तन ला इंदौर की जनता,नेता व व्यापारियों को शुकुन की जिंदगी देने प्रयास करेंगे।*