जावरा कम्पाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित।

30 अप्रैल तक चलाया जाएगा डॉ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान – श्री सुमित मिश्रा

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2024 इंदौर, ।डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के निमित्त किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं वक्फ सुधार बिल के सम्बंध में संवाद सभा को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

आगामी दोनों विषयों पर कार्यक्रमों को लेकर संभागीय प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम जी ने बैठक में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव को पार्टी ने देशभर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया एवं डॉ अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्य समाज कल्याण की दिशा में भी किए गए। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डॉ अंबेडकर के जन्मोत्सव के बाद सम्मान अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आगामी 30 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।जिसमें हमारे पार्टी के समस्त पदाधिकारी अनुसूचित जाति के विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध लोगों की एक सूची बनाएंगे एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जी के सम्मान में किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा करेगे। जिसमें डॉक्टर अंबेडकर जी को भारत रत्न देना उनके जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना एवं अन्य जो भी कार्य डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में पार्टी के द्वारा किए गए हैं इसकी भी चर्चा करेंगे। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने किस तरह डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर राजनीति की एवं हमेशा से जिस तरह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का शोषण किया यह बात भी जनता तक पहुंचाएंगे।इस विषय पर इंदौर नगर में मंडल स्तर पर भी पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वही वक्फ सुधार बिल के विषय पर भी सभी समाजो एवं धर्म के गुरुओं के साथ सद्भाव बैठक आयोजित करनी होगी। जिसमें वक्फ सुधार बिल को लेकर जन जागृति फैलाई जाएगी। श्री राघवेंद्र गौतम जी ने बताया कि यह सद्भावना बैठक सभी धर्म के धार्मिक संतों एवं गुरुओं के साथ आयोजित करनी है क्योंकि वक्फ सुधार बिल को लेकर समाज में जो भी भ्रांति फैली हुई है उसे दूर करना है।ईसाई समाज भी इस बिल का समर्थन कर रहा है ।वहीं केरल में तो कई कांग्रेस के पदाधिकारी ने कांग्रेस छोड़ दी है और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने वक्फ सुधार बिल पास किया है। इस बिल को सभी समाजों का और धर्म का समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा देशभर में षडयंत्र पूर्वक भ्रांति फैलाई जा रही है इसलिए इसे दूर करना है और विभिन्न विधानसभा में संवाद सभा आयोजित करनी है और वक्फ सुधार बिल को लेकर भी सही जानकारी जनता तक पहुंचानी है।

नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के साथ भेदभाव ही किया। डॉ अंबेडकर जी के ज्ञान और नाम का उपयोग कर कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सिर्फ राजनीति की लेकिन जो सम्मान के डॉक्टर भीमराव योग्य थे वह उन्हें नहीं दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों एवं उसूलों पर चलती आई है एवं सामाजिक समरसता का उद्देश्य पूरा करने के लिए सजग रहती है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर भी विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और आगे भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के 340 शक्ति केंद्रों समेत सभी विधानसभाओं पर अनुसूचित जाति के विभिन्न समाजों के बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध जनों को एकत्रित कर यह जानकारी दी जाएगी कि कांग्रेस ने किस प्रकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के साथ दुर्व्यवहार किया एवं भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में कई कार्य किए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा डॉक्टर भीमराव जी के जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। साथ ही उन्हें भारत रत्न की उपाधि से भी सम्मानित किया गया। पंच तीर्थो का निर्माण करना ऐसे ही विभिन्न कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए हैं जिन्हें हमें जनता तक पहुंचाना है एवं अनुसूचित जाति के विभिन्न प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा कर उन्हें यह भी बताना है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही बाबा साहब के आदर्श पर चलने वाली पार्टी रहेगी। वहीं दूसरी और अगर वक्फ संशोधन बिल की बात करें तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस बिल का विरोध शुरू से ही षडयंत्र पूर्वक किया जा रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के कई ऐसे पदाधिकारी हैं जिन्होंने वक्त की संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है इसलिए कांग्रेस पार्टी कभी भी नहीं चाहती थी कि वक्त बिल में संशोधन हो क्योंकि इससे कांग्रेस पार्टी के कारनामे उजागर हो जाएंगे कांग्रेस पार्टी के लोगों के द्वारा बिल के विरोध में भ्रांति भी फैलाई जा रही है और जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमें जनता तक सही जानकारी पहुंचानी है। इसी को लेकर शहर के हर वार्ड में हमें बताना है कि यह वक्फ सुधार बिल कितना कल्याणकारी है और इससे देश का और देश में रहने वाले सभी लोगों का कल्याण ही होगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा,विधायक श्री रमेश मेंदोला ,श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपीकृष्ण नेमा , अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज केरो,पूर्व आईडिए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड मुख्य रूप से उपस्थित रहे ‌।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »