दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर, जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया में निर्माणाधीन आयुष औषधालय लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका लोकार्पण होने जा रहा है। इस संबंध में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर औषधालय और आसपास के क्षेत्र के विकास को लेकर निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने पीडब्ल्यूडी विभाग को आयुष औषधालय तक पहुंचने वाली अप्रोच रोड और मांगलिया मेन रोड से औषधालय के पीछे के गेट तक सीसी रोड निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मांगलिया मेन रोड से अतिक्रमण हटाकर खाली स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगाने के भी निर्देश मंत्री जी ने दिये।
अपर कलेक्टर श्री रोशन राय, रेलवे, पुलिस ट्रैफिक और थाना प्रभारी को मांगलिया ओव्हर ब्रिज के पास रोड डायवर्शन की योजना बनाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम और तहसीलदार को आयुष औषधालय के पास गार्डन के लिए जमीन चिन्हित करने, औषधालय के आसपास अतिक्रमण हटाने, वाहन पार्किंग की जगह निर्धारित करने और संत रविदास सामुदायिक भवन के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। बीएसएनएल विभाग को अपनी बाउंड्रीवाल के रख-रखाव और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी गई। जिला आयुष अधिकारी को औषधालय के लिए आवश्यक मानव संसाधन, उपकरण, एम्बुलेंस और एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि आयुष औषधालय न केवल स्थानीय लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा देगा, बल्कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत करेगा।

