भ
ारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा इंदौर ने शहीद हेमू कालानी के 82वे बलिदान दिवस पर, 82 आकाशीय लालटेन और 820 दीपकों से दी श्रद्धांजलि**82वे बलिदान दिवस पर भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा इंदौर ने शहीद हेमू कालानी को दी श्रद्धांजलि*दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 21 जनवरी 2025:
भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा इंदौर द्वारा शहीद हेमू कालानी जी के 82वे बलिदान दिवस के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहीद की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 82 आकाशीय लालटेन आकाश में छोड़ी गईं और 820 दीपकों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर बलिदानी शहीद हेमू कालानी के योगदान को याद करने के साथ-साथ उनके बलिदान के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त किया।कार्यक्रम का आयोजन शहीद हेमू कालानी प्रतिमा के समक्ष, कलेक्टर ऑफिस के सामने किया गया। कार्यक्रम में शहर भर से नागरिकों, सामाजिक संगठनों, और युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने शहीद की शहादत को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन में भाग लेने वालों ने शहीद हेमू कालानी के अद्वितीय साहस और वीरता की सराहना की और उनके बलिदान को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया।भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा इंदौर के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने अपने सम्बोधन में शहीद हेमू कालानी के अद्वितीय साहस, उनकी देशभक्ति और उनकी शहादत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहीद हेमू कालानी का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें अपने देश की सुरक्षा, अखंडता और स्वतंत्रता के लिए उनके समान निष्ठा और समर्पण दिखाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में उपस्थित युवा शाखा के महामंत्री योगेश वाधवानी ने शहीद हेमू कालानी के जीवन और बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेमू कालानी का संघर्ष हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उनकी शहादत ने न केवल उनके परिवार बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र को गर्व महसूस कराया। उन्होंने यह भी कहा कि आज का युवा वर्ग उनके साहस और वीरता से प्रेरित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करता है।श्रद्धांजलि सभा का संचालन शिवांक चंदानी ने किया, जिन्होंने अपने प्रभावशाली अंदाज में कार्यक्रम की दिशा और गति को बनाए रखा। इस कार्यक्रम की सफलता में मीडिया प्रभारी देव भाटिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने इस आयोजन को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने में मदद की आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रोमेश मूलचंदानी, राज मोरवानी और जितु पंजाबी थे। इन तीनों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।संस्था के राकेश तलरेजा ने बताया कि युवा शाखा आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए तरुण जेठानी ने सभी सहभागियों, आयोजकों और उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने शहीद हेमू कालानी के योगदान को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हमें अपनी देशभक्ति और कर्तव्यों का निर्वाह करने की प्रेरणा भी दी।


नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी