*भूअर्जन अधिकारी नियुक्त*- *प्रोजेक्ट को लेकर सांसद लालवानी रेलमंत्री से मिलेंगे*दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 इंदौर, इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन का काम अब गति पकड़ने वाला है। 18,000 करोड़ रु से भी ज्यादा के इस प्रोजेक्ट के लिए भू-अर्जन अधिकारी की नियुक्ति हो गई है जिसके बाद ज़मीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय मॉनिटर करेगा ताकि काम तेजी से पूरा हो सकें।सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है और इसके लिए अब जमीन एक्वायर करने का काम तेजी से शुरू होगा, रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की है।सांसद लालवानी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और आगामी बजट में भी इसके लिए एक बड़ी राशि का प्रावधान रखा जाएगा।इससे पहले सांसद लालवानी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस प्रोजेक्ट की हर महीने समीक्षा करने का अनुरोध कर चुके हैं।इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से इंदौर के विकास को एक नई गति मिलेगी और मध्यप्रदेश में रेलवे के सुविधाओं से वंचित जिलों तक ट्रेन पहुंच पाएगी।

इंदौर न्यूज़

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी