हिंदी महाकुंभ में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु विचार मंथन किया जाएगा – कवि संगम त्रिपाठी

(रचनाकार गंगा यमुना सरस्वती की कृपा से काव्य धारा प्रवाहित करेंगे )

दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 जबलपुर – मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित संस्कारधानी जबलपुर में 30 जनवरी 2025 को आयोजित महाकुंभ की चर्चा अब देश के विभिन्न प्रांतों में होने लगी है। कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी महाकुंभ का आयोजन अपनी भाषा को समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम है जो ऐतिहासिक सिद्ध होगा। एक तरफ प्रयागराज में धार्मिक आस्था का महाकुंभ आयोजित है तो दूसरी ओर हिंदी के प्रति आस्था स्थापित करने हेतु हिंदी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी महाकुंभ में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। व रचनाकार अपनी कविताओं के माध्यम से गंगा यमुना सरस्वती की कृपा से काव्य धारा प्रवाहित करेंगे।
हिंदी महाकुंभ में डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई जी सिविल सेवा गुरु दिल्ली 30 जनवरी 2025 को प्रातः 11.00 बजे कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन में शामिल होंगे ।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित हिंदी महाकुंभ में अरुणाचल प्रदेश से तारों सिन्दिक, केरल से फराह नसीम, उत्तर प्रदेश से शिवनाथ सिंह रायबरेली, इंद्रेश भदौरिया अवधी सम्राट रायबरेली, बिनोद कुमार पांडेय नोएडा, नंदलाल मणि त्रिपाठी गोरखपुर, कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ लखनऊ, भगवती प्रसाद मिश्र बेधड़क लखनऊ, दीनदयाल सोनी बांदा, राम बहाल सिंह बहाल कवि वाराणसी, ओमप्रकाश द्विवेदी देवरिया, अन्नपूर्णा मालवीया सुभाषिनी प्रयागराज, पूनम सिंह गाजियाबाद, डॉ जगदीश चंद्र वर्मा ‘अनंत’ गाजियाबाद, सीमा शर्मा मेरठ, प्रो . (डॉ) सरोजिनी तनहा मेरठ, श्रीपाल शर्मा विश्वकर्मा नोएडा, अवधेश कुमार साहू ‘ बेचैन ‘ हमीरपुर आदि, छत्तीसगढ़ से डॉ शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ बिलासपुर, बसंत कुमार ऋतुराज अभनपुर, श्रीमती ऋतंभरा शीशपाल कश्यप जांजगीर-चांपा, निवेदिता वर्मा ‘मेघा’ भाटापारा, डॉ माधुरी त्रिपाठी रायगढ़, नरेंद्र वैष्णव ‘सक्ती’ सक्ती, यज्ञसेनी साहू रायपुर, अंजलि तिवारी मिश्रा जगदलपुर बस्तर, राकेश कुमार खरे बिलासपुर, डॉ कन्हैया साहू अमित भाटापारा, हेमंत कुमार अगम भाटापारा, गोविंद पाल भिलाई। बिहार से सरस्वती मल्लिक मधुबनी, सच्चिदानंद किरण भागलपुर, प्रभात वर्मा पटना, झारखंड से डॉ रामप्रवेश पंडित मेदनी नगर, उड़ीसा से सुव्रत दे संबलपुर, उत्तराखंड से सचिन पंवार हरिद्वार, असम से नित्यानंद उपाध्याय लालुक लखिमपुर, गोवा से दुर्वा दुर्गेश वारिक ‘गोदावरी’, राजस्थान से महेश नारायण शर्मा टोंक, डॉ संजीदा खानम शाहीन जोधपुर, डॉ रामचन्द्र स्वामी बीकानेर, राम अवतार स्वामी टोंक, विष्णु शंकर मीणा कोटा। हरियाणा से महेन्द्र सिंह शैली महेन्द्रगढ़, महाराष्ट्र से डॉ बालकृष्ण महाजन नागपुर, डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी नागपुर, विवेक असरानी नागपुर, अमन रंगेला नागपुर, राहुल शामकुवर रामटेक, तन्हा नागपुरी नागपुर, डॉ ईलेश मेहता गोंदिया। तेलंगाना से डॉ विजय कुमार हैदराबाद, जे. राजु हैदराबाद, श्रीमती बसंती ‘दीपशिखा’ हैदराबाद, राम आसरे गोयल ‘शशि’ सिम्भावली (हापुड़) उ.प्र., प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली , विजय कुमारी ‘एहसास’ गाजियाबाद व मध्यप्रदेश के विभिन्न शहर श्रीमती नितिन शर्मा ‘ नीति ‘, डॉ मनीषा दुबे दमोह, डॉ अशोक तिवारी सागर, प्रियंका पटेल नरसिंहपुर, डॉ कृष्ण कुमार नेमा ‘निर्झर’ सिहोर, बालमुकुंद लखेरा ढीमरखेड़ा कटनी, राजकुमार अहिरवार गंजबासौदा, राजवीर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार मुरैना, डॉ लाल सिंह किरार अम्बाह मुरैना, रेखा नेमा सिवनी, निर्मला डोंगरे सिहोरा, ओजेन्द्र तिवारी दमोह, पदमा तिवारी दमोह, प्रणय श्रीवास्तव ‘अश्क’ बालाघाट, शैलेश सिंह कुशवाह वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर, सतीश कुमार पांडेय पत्रकार बिरसिंहपुर पाली, कविता नेमा सिवनी, उमाकांत त्रिपाठी ‘निश्छल’ रीवा, अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल, आशा निर्मल जैन सिहोरा, रामलखन गुप्त पत्रकार चाकघाट, श्रीमती नितिन शर्मा ‘ नीति मुरैना आदि ने हिंदी महाकुंभ में आने की स्वीकृति दी है।
हिंदी महाकुंभ को सफल बनाने हेतु मदन श्रीवास्तव, जी. एल. जैन, अरविंद तिवारी,अम्लान गुहा नियोगी, राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, सिद्धेश्वरी सराफ ‘ शीलू’ , चंदादेवी स्वर्णकार, अनुराधा गर्ग दीप्ति, आशा मालवीय, सरस्वती देवी द्विवेदी आदि कार्य कर रहे हैं।
हिंदी महाकुंभ के संयोजक सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने संस्कारधानी के कवि, कवयित्रियों, साहित्य मनीषियों,समाजसेवियों व पत्रकारों से भाग लेने की अपील की है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »