तीन ईमली के पास अलसुबह हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, वारदात को अंजाम देने वाले 02 नाबालिक बालक पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में।*

विधि विरुद्ध बालकों ने अलसुबह 4.30 मजदूर के साथ नगदी व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम*

★ *पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश कर लूटा हुआ मश्रुका व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल की जप्त*

★ *विधि विरुद्ध बालको को अपराध की दुनिया से दूर करने के लिए, उनके परिजनो के साथ की उनकी काउंसलिंग*

दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा चोरी, नकबजनी व लूट करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं ने लूट का पर्दाफाश कर, 2 नाबालिक आरोपियों को पकड़ा गया है।

घटना क्रम- विदित हो कि दिनांक 20/01/25 की अलसबुह 04.30 बजे देवास से अपने किसी काम से इन्दौर आये मजदूर के साथ नगदी 400 रुपये व मोबाईल फोन छिनकर ले गये की घटना की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.धारा 309(6) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।

क्षेत्र में लूट व झपट्टामारी, चोरी व नकबजनी करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी भँवरकुआं द्वारा प्रकरण की कायमी पश्चात एक टीम गठित की गई । टीम को उक्त घटनाओं की पतारसी कर खुलाशा करने हेतु लगाया गया, पुलिस टीम ने लूट किये मश्रुका तथा फरियादी के बताये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते पुलिस टीम के व्दारा लूट की घटना करने वाले बदमाशो को चिन्हित कर पकड़ा, पकडे बदमाशो की पहचान दो विधि विरुद्ध बालको के रुप में हुई, जिन्हें पकड़कर पूछताछ पर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। दोनों से प्रकरणों में लूटा मश्रूका-400 रुपये नगदी व एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

*दोंनो विधि विरुद्ध बालको को अपराध की दुनिया से दूर करने के लिए, थाना प्रभारी द्वारा दोनों को उनके परिजनो के साथ में काउंसलिंग की गई है और विधिअनुरूप उचित समझाईश भी दी गई हैं।*

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार पुलिस टीम सउनि. मधुकर विश्वकर्मा, आर. मोहन मालवीय, आर. अमरजीत की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित

बायोगैस संयंत्र से प्रतिदिन 20 किलोग्राम गैस का किया जा रहा है उत्पादन प्रति माह हो रही है 30 से 35 हजार रुपए की बचत दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 देवास  जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर  भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

हिंदी महाकुंभ हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही – कवि संगम त्रिपाठी

( देश प्रदेश व संस्कारधानी के हिंदी प्रेमियों ने एक स्वर में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु शंखनाद किया) दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी जबलपुर – हिंदी महाकुंभ प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का दिव्य आयोजन हिंदी को हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही। हिंदी महाकुंभ के भव्य आयोजन में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

एक ही पंजियन पर चल रहे हैं, कोली समाज के तीन राष्ट्रीय संगठनों में शुरू होगी कौन फर्जी, कौन असली की लड़ाई

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आये कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात राज्य के केबीनेट मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नईदिल्ली के मूल संगठन को फर्जी करार देते हुए संगठन

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

कलेक्टर श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री राय ने ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती पर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने मगंलवार को ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने आगामी सिंहस्थ को लेकर पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम