विधि विरुद्ध बालकों ने अलसुबह 4.30 मजदूर के साथ नगदी व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम*
★ *पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश कर लूटा हुआ मश्रुका व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल की जप्त*
★ *विधि विरुद्ध बालको को अपराध की दुनिया से दूर करने के लिए, उनके परिजनो के साथ की उनकी काउंसलिंग*
दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा चोरी, नकबजनी व लूट करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं ने लूट का पर्दाफाश कर, 2 नाबालिक आरोपियों को पकड़ा गया है।
घटना क्रम- विदित हो कि दिनांक 20/01/25 की अलसबुह 04.30 बजे देवास से अपने किसी काम से इन्दौर आये मजदूर के साथ नगदी 400 रुपये व मोबाईल फोन छिनकर ले गये की घटना की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.धारा 309(6) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
क्षेत्र में लूट व झपट्टामारी, चोरी व नकबजनी करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी भँवरकुआं द्वारा प्रकरण की कायमी पश्चात एक टीम गठित की गई । टीम को उक्त घटनाओं की पतारसी कर खुलाशा करने हेतु लगाया गया, पुलिस टीम ने लूट किये मश्रुका तथा फरियादी के बताये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते पुलिस टीम के व्दारा लूट की घटना करने वाले बदमाशो को चिन्हित कर पकड़ा, पकडे बदमाशो की पहचान दो विधि विरुद्ध बालको के रुप में हुई, जिन्हें पकड़कर पूछताछ पर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। दोनों से प्रकरणों में लूटा मश्रूका-400 रुपये नगदी व एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
*दोंनो विधि विरुद्ध बालको को अपराध की दुनिया से दूर करने के लिए, थाना प्रभारी द्वारा दोनों को उनके परिजनो के साथ में काउंसलिंग की गई है और विधिअनुरूप उचित समझाईश भी दी गई हैं।*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार पुलिस टीम सउनि. मधुकर विश्वकर्मा, आर. मोहन मालवीय, आर. अमरजीत की सराहनीय भूमिका रही ।