ओंकारेश्वर में 31 मार्च के बाद नाव में डीजल इंजन एवं शहर में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंध।

लगभग 14 करोड़ रूपये लागत से परिक्रमा पथ का किया जायेगा विकास ,सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक।

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे )खंडवा जिला मुख्यालय में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुआ मंथन कई निर्देश जारी सीहस्त 28 की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए 

दैनिक आगाज इंडिया खंडवा 21 फरवरी 2025 सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद श्री पाटिल ने आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए ओंकारेश्वर में दर्शन व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली।  बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि ममलेश्वर मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम पुनासा को निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि परिक्रमा पथ के विकास के लिए लगभग 14 करोड़ रूपये राशि की स्वीकृत आ गई है। आगामी दिनों में परिक्रमा पथ का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने एसडीएम पुनासा को निर्देश दिए कि परिक्रमा पथ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मार्ग में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएं। परिक्रमा पथ मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शेड का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा। साथ ही शौचालय एवं पानी की व्यवस्था भी की जायेगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। 

 बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि सिद्धवरकूट से कैलाश खो तक सस्पेन्शन ब्रिज पहुंच मार्ग का प्रोटेक्शन कार्य किया जायेगा। ओंकारेश्वर स्थित घाटों का उन्नयन एवं नवीनीकरण का कार्य भी किया जायेगा। इसके अलावा कोटितीर्थ घाट, संगम घाट नवीनीकरण तथा खेड़ीघाट एवं मोरटक्का में नवीन घाट का कार्य भी किया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई परेशानी न हो। 

 बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जूना महल के पास खाली पड़ी जमीन से मलबा हटाकर 2 फ्लोर का डोम बनाया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को रूकने के लिए कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि 31 मार्च के बाद नाव में डीजल इंजन एवं शहर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। बैठक में सांसद श्री पाटील ने कहा कि सोलर या बैटरी के माध्यम से नाव का संचालन किया जाएगा, यदि किसी नाविक को सोलर लगाने के लिए बैंक से ऋण लेने की जरूरत होगी तो उसकी भी मदद की जाएगी। बैठक में सीएमओ ओंकारेश्वर को निर्देश दिए कि मंदिर के आसपास एवं घाटों पर साफ सफाई की जाये, जिससे वातावरण शुद्ध रहे। ओंकारेश्वर शहर के प्रमुख मार्गों पर सीसी रोड बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। साथ ही उन्होंने सीएमओ को पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। बैठक में सांसद श्री पाटील ने पार्किंग व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

       बैठक में पीएमजेएसवाय एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी ली और कहा कि कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। बैठक में बताया गया कि खण्डवा से मूंदी मार्ग का पेचवर्क किया गया है। इसके अलावा मार्ग निर्माण हेतु लगभग 153 करोड़ रूपये की स्वीकृति हो चुकी है एवं उसके टेण्डर की प्रक्रिया भी जारी है। खंडवा शहर के बाईपास एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया कि खण्डवा रिंग रोड का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है, बहुत जल्द रिंग रोड का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।  बैठक में ग्राम छैगांव देवी से टिठिया जोशी तक बनाए गए मार्ग को मिनी बायपास के रूप में विकसित करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम खण्डवा को निर्देश दिए कि इस मार्ग में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में सांसद श्री पाटील ने आरटीओ को निर्देश दिए कि ओवर लोड एवं बिना परमिट वाहनों पर कार्यवाही करें। बैठक में पूर्व बैठक के कार्रवाई विवरण पर चर्चा की गई। 

 बैठक में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान ….

दिनांक 18/06/2025 व 19/06/2025 को भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया माननीय सुश्री द्रौपती मुर्मू जी दिनांक 18/06/2025 को विमान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आकर कार द्वारा एयरपोर्ट से व्हीव्हीआईपी रूट नं 01 से रेसीडेसीं जाऐंगी जिनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखते

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

जल संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता

खंडवा में जल संरक्षण के लिए “जल संवाद” कार्यशाला हुई आयोजित दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 खंडवा,कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा खंडवा जिले में गिरते भूजल स्तर को रोकने एवं वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जिले के सभी

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभामे वाले 23 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण हुए सम्मानित।

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना। दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 इंदौर, पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु

Read More »
देश
दैनिक आगाज़ इंडिया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित। जनजागरूकता के लिए “सिकल सेल मित्र” पहल की होगी शुरुआत। सिकल सेल रोगियों के लिए 33 जिलों में लगाये जाएंगे विशेष शिविर। दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 इंदौर,राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 के अंतर्गत विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में ग्राम पंचायत तलून के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर की समीक्षा एवं निर्भया फण्ड के तहत संचालित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना पर कार्यशाला का आयोजन निपसिड क्षेत्रीय केंद्र इंदौर में किया गया |

राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार)पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र इंदौर, गोम्मटगिरि हातोद रोड इंदौरदैनिक आगाज इंडिया दिनांक :- 17/06/2025 माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज दिनांक 17/06/2025 को निपसिड क्षेत्रीय केंद्र, इंदौर की समीक्षा एवं निर्भया

Read More »