दैनिक आगाज इंडिया 21 फरवरी 2025, इंदोर चोइथराम मंडी कर्मचारियों को डराने धमकाने के आरोपी बबलू जादव जो अपने आप को किसान समिति का अध्यक्ष बता मंडी समिति के कर्मचारियों को ब्लैक मेल कर रहा था अपने आप को मंत्री तुलसी सिलावट का आदमी बता रहा था हकीकत सामने आई तो उसके खिलाफ कलेक्टर के हस्तछेप के बाद Fir दर्ज हुई हो सकती है गिरफ़्तदारी। ज्ञात हो ये वही बबलू जादव है जो वर्षों से मंडी समिति प्रांगण में डरा, धमका के कर्मचारियों से व्यापारियों से वसूली कर रहा था,जब मंडी के व्यापारियों और कर्मचारियों ने मिलकर शिकायत की तो अब अग्रिम जमानत के लिए घूम रहा है हमारा इंदोर के नेताओ से निवेदन है ऐसे ब्लैक मेलर को पनाह न दे क्योंकि ये आपके नाम से उगाही कर आपको ओर सरकार को बदनाम कर रहे है
