ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन हेतु स्लॉट सिस्टम लागू किया जा रहा है, एसडीएम शिवम प्रजापति ने सुविधाजनक निर्णय लिए

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे )

दैनिक आगाज इंडिया खंडवा 21 फरवरी 2025 तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मंदिर ट्रस्ट के सीईओ एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति ने श्रद्धालु और भक्तों के लिए सुविधाजनक निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत आम आदमी को पंडितों , ड्राइवरों , टैक्सी ड्राइवर द्वारा टिकट के नाम पर लूटा जाता था एवं ब्लैकमेल किया जाता था इसको अब खत्म कर दिया गया है, इस हेतु श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन हेतु स्लॉट सिस्टम लागू किया जा रहा है जिसके तहत 2 घण्टे प्रत्येक के 4 स्लॉट निर्धारित किये गए हैं। जो इस प्रकार हैं प्रातः 7 बजे से 9 बजे, प्रातः 10 बजे से 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 4 बजे, सायं 6 बजे से 8 बजे है, शनिवार एवं रविवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग बन्द रहेगी। इस हेतु नई टिकट भी जारी की गई है, जिसमे आधार नम्बर एवं टाइम स्लॉट चयन अनिवार्य होगा। विशेष दर्शन हेतु प्रवेश अब सिर्फ ममलेश्वर सेतु द्वारा ही होगा। बुकिंग हेतु मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।जिन दर्शनार्थियों ने पूर्व में टिकट बुक कर लिए हैं, वे वेबसाइट के बुकिंग मेनू में जाकर अपना नया टिकट रीप्रिंट कर सकते हैं। www.shriomkareshwar.org इस नए नियम के आधार पर यह टिकट बाहर से आने वाले भक्त और श्रद्धालुओं के लिए है तथा श्रद्धालुओं से निवेदन है कि सावधान रहें समय का विशेष ध्यान रहे एक आधार कार्ड पर कई टिकट लिए जा सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है,  आस्था और धार्मिक भावनाओं के साथ लाइन में लगकर दर्शन करे,  संत सनातन धर्म के अनुसार चलते रहे और अमन चैन शांति बनाए रखें एवं तीर्थ नगरी का नाम को धुमील ना हो ऐसा अनुरोध भी किया है।मंदिर के कर्मचारियों अधिकारियों से भी अच्छे व्यवहार तथा सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »