कोक़िलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में एडिशनल डीसीपी क्राइम ने दिया ये गुरु मंत्र

जिस प्रकार बीमारियों से रक्षा के लिए दवाइयों के साथ करते हो उचित देखभाल, उसी तरह वर्चुअल लाइफ की सुरक्षा के लिए जागरूकता के साथ ही रखो सावधानी का भी ख्याल ।

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 20.04.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर टीम के साथ कोक़िलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर में पहुंचकर, डॉक्टर्स, नर्सिंग व मैनेजमेंट स्टाफ को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। सायबर अवेयरनेस के तहत कोक़िलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी 216 वीं कार्यशाला में हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सिंग व मैनेजमेंट स्टाफ के करीब 150 लोगों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए, पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए इनसे बचने की टिप्स दिए। उन्होंने सभी से कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचाव व स्वस्थ जीवन के लिये जिस प्रकार आप लोग दवाइयां के साथ ही उचित देखभाल से हमारी बीमारियों से रक्षा करते हैं, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकता रख हम अपनी वर्चुअल लाइफ में साइबर अपराधों से बचाव कर सकते हैं। अतः डिजिटल किसी भी काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखें, फर्जी लिंक, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश प्लेटफार्म से बचकर रहे और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें। इस अवसर पर संस्थान के डॉक्टर्स, नर्सिंग व मैनेजमेंट स्टाफ भी उपस्थित रहे, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन महत्वपूर्ण सावधानियां को जाना और इंदौर पुलिस के इस अभियान की तारीफ की।

👉 इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम