दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 21 अप्रैल 2025। नगर निगम द्वारा शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत आज भंवरकुंआ से खण्डवा रोड तक सेंट्रल डिवाइडर पर पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह कार्य “जनभागीदारी” की अवधारणा के तहत क्वीन्स कॉलेज, इंदौर के सक्रिय सहयोग से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर कार्यवाहक महापौर एवं जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की और सभी नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में क्वीन्स कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए बड़ी संख्या में पौधे रोपे। उनका यह योगदान पर्यावरण के प्रति जागरूकता और समर्पण का प्रतीक रहा। कॉलेज के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी श्री आदित्य सिंघानिया तथा नगर निगम के अन्य अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
नगर निगम इंदौर द्वारा यह तय किया गया है कि संपूर्ण खण्डवा रोड मार्ग पर पौधारोपण का कार्य क्वीन्स कॉलेज एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। इस मुहिम का उद्देश्य न केवल शहर की हरियाली बढ़ाना है, बल्कि नागरिकों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी जागृत करना है।
नगर निगम इंदौर सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में भाग लें और पौधों की देखभाल कर शहर को प्रदूषण मुक्त एवं हराभरा बनाने में अपना योगदान दें।