महापौर पुष्पमित्र भार्गव के योग मित्र अभियान में उमड़ा जन सैलाब अदा शर्मा की उपस्तिथि ने योग को भी धार्मिक रंग दे दिया।

योग मित्र अभियान – महापौर के साथ योग

इंदौर बना योग राजधानी

गोपुर चौराहे पर हजारों नागरिकों के साथ हुआ भव्य योग अभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नगरीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अभिनेत्री अदा शर्मा ने साझा किया मंच

85 वार्डों में योग मित्र अभियान का व्यापक असर, इंदौर को योग में भी नंबर वन बनाने का संकल्प

1.74 करोड़ कि लागत से योग एवं नारी शक्ति को समर्पित मार्ग सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन

गोपुर से चाणक्यपुरी चौराहे तक बनेगा आदर्श मार्ग

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 21 जून 2025। इंदौर ने एक बार फिर स्वास्थ्य और जनभागीदारी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “योग मित्र अभियान” के अंतर्गत ऐतिहासिक आयोजन किया। रिमझिम बारिश के बीच महापौर पुष्यमित्र भार्गव नेतृत्व में गोपुर चौराहे पर आयोजित इस योग सत्र में हजारों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक साथ मंच साझा करते हुए योग अभ्यास किया।

काल भैरव अष्टक और ओम् के उच्चारण से सजी विशेष सुबह
कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा किए गए काल भैरव अष्टक के वाचन से हुई, जिसके बाद सभी अतिथियों और नागरिकों ने ओम् उच्चारण के साथ सामूहिक योग किया। बारिश के बावजूद नागरिकों में उत्साह बना रहा और योगाभ्यास की पूरी श्रृंखला मन, वाणी और शरीर को एकाकार करने का उदाहरण बनी।

इस अवसर पर माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गोपुर चौराहे से चाणक्यपुरी चौराहे तक आदर्श मार्ग का राशि रुपए 1.74 करोड़ कि लागत से योग एवं नारी शक्ति को समर्पित मार्ग सौंदर्यीकरण कार्य का गोपुर चौराहे पर भूमि पूजन किया गया।

विशेष अतिथियों के विचार:

केंद्रीय मंत्री सिंह श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से योग आज भारत की सीमाओं से निकलकर पूरी दुनिया का उत्सव बन चुका है। इंदौर जैसे शहरों में इस स्तर पर नागरिकों की भागीदारी प्रेरणादायी है। योग आत्मा और शरीर के संतुलन का माध्यम है और यह अनुशासन हमारी संस्कृति का गौरव है।”

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा: “इंदौर नगर निगम और महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा चलाया गया योग मित्र अभियान देशभर में मिसाल बन रहा है। योग केवल व्यायाम नहीं, यह एक आध्यात्मिक अनुशासन है जो मन को शांत और जीवन को सशक्त बनाता है।”

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी “शहर के 85 वार्डों में प्रतिदिन योग अभ्यास करवाने हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। ‘योग मित्र अभियान’ से लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। हमारा लक्ष्य है कि स्वच्छता की तरह योग में भी इंदौर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करे।”

कार्यक्रम में विधायक श्री मधु वर्मा, श्री गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, महापौर परिषद सदस्य श्री अभिषेक शर्मा ‘बबलू’, श्री मनीष शर्मा, सचेतक श्री कमल वाघेला, पार्षदगण, आरोग्य भारती की टीम ,छत्तीसगढ़ से आए महापौर तथा योग प्रशिक्षकगण एवं हजारों नागरिकों की भागीदारी रही।

महापौर ने कहा कि योग मित्र अभियान ने इंदौर को केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही नहीं, सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण में भी एक अग्रणी शहर बना दिया है। महापौर की दूरदर्शिता और नागरिकों की सहभागिता से यह स्पष्ट हो गया है कि अब इंदौर स्वच्छता की राजधानी के साथ-साथ योग की भी राजधानी बनने की ओर अग्रसर है।

शेयर करे

Recent News