इंदौर मेट्रो सेवाओं की नई समय-सारणी

इंदौर-दिनांक: 21 जून 2025

दैनिक आगाज इंडिया 21 जून 2025 इंदौर मेट्रो के यात्रियों को सुलभ, नियमित और सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य एवं यात्रियों के रुझान को देखते हुए, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) द्वारा मेट्रो संचालन की समय-सारणी में संशोधन किया गया है। यह नई समय-सारणी 23 जून 2025 (सोमवार) से प्रभावी होगी।

संशोधित समय-सारणी इस प्रकार है:

  • सप्ताह के कार्यदिवस (सोमवार से शुक्रवार): *
  • संचालन समय – प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
  • सेवा अंतराल – प्रत्येक 1 घंटे में एक ट्रेन
  • सप्ताहांत (शनिवार एवं रविवार):
  • संचालन समय – प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक
  • सेवा अंतराल – प्रत्येक 30 मिनट में एक ट्रेन

इंदौर मेट्रो का उद्देश्य नागरिकों को सतत बेहतर मेट्रो का अनुभव प्रदान करना है।

  • Service Interval – One train every hour
  • Weeke
  • *

शेयर करे

Recent News