“Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए हुए रिफंड ।*
*✓पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की कंपनी में जॉब करने वाले आवेदक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 2 लाख 56 लाख रुपए।*
*✓क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा शिकायत में संबंधित फ्रॉड अकाउंट फ्रीज करवाकर रिफंड कराई सम्पूर्ण राशि।*
*✓आवेदक के द्वारा 1930/NCRP पोर्टल पर दर्ज कराई थी फ्रॉड की शिकायत।*
*✓आवेदक द्वारा अपनी राशि रिफंड होने पर, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस को दिया, “धन्यवाद”।*
दैनिक आगाज इंडिया 21 dec 2024 इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
*इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर में पीथमपुर फर्नीचर कंपनी में डिजाइन करने का जॉब करने वाले आवेदक द्रमिल ठक्कर के द्वारा की गई शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे आवेदक ने बताया कि आवेदक पास एक अज्ञात नंबर से ठग ने कॉल किया और कहा कि हम मुंबई कस्टम विभाग के अधिकारी बात कर रहे है आपके द्वारा विदेश भेजे गए पार्सल में MD ड्रग्स मिला है जिसमें आपका आधार कार्ड भी है, आवेदक के द्वारा उक्त पार्सल स्वयं का नहीं होने पर ठग द्वारा कहा कि आपके विरुद्ध मुंबई क्राईम ब्रांच कार्यवाही करेगी, हम आपका कॉल मुंबई क्राईम ब्रांच को को रेफर कर रहे हैं, फिर मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारी बताकर ठग ने skype कॉल पर कहा की आपके बैंक खाते में इंलीगल एक्टिविटी हुई है, उसकी जांच हेतु स्काइप पर स्क्रीन शेयर करवाते हुए, आवेदक के ICICI बैंक से 2 लाख 56 हजार का इंस्टेंट लोन अप्लाई किया, आवेदक के द्वारा कहा की मुझे लोन की आवश्यकता नहीं है, मैसेज क्यों आ रहे है लोन संबंधित, तो ठग द्वारा कहा गया कि ध्यान मत दो जो अपराध किया है उसपर फोकस करो और आवेदक के बैंक खाते में आए रुपयों की जांच करने हेतु उसे दो अलग–अलग बैंक खातों में 2 लाख एवं 56 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा और कहा कि आपके बैंक खातों की जांच हो रही है। ठग के कहे अनुसार आवेदक के द्वारा रुपए ट्रांसफर किए गए और थोडी देर बाद ठग द्वारा कम्युनिकेशन बंद कर दिया, उसके बाद आवेदक को लगा कि मेरे साथ ऑनलाइन ठगी हुई है तो आवेदक के द्वारा NCRP पोर्टल 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई गई।*
*उक्त शिकायत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को प्राप्त होकर शिकायत में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर संबंधित बैंक खातों को फ्रिज करवाया एवं आवेदक की ठगी गई राशि 2 लाख 56 हजार रुपए को कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से सकुशल रिफंड कराएं गया।*
*आवेदक के द्वारा अपनी संपूर्ण ठगी गई राशि को रिफंड होने पर कार्यालय अपराध शाखा जिला इंदौर में आकर, अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त श्री राजेश दंडोतिया व टीम को धन्यवाद दिया।*
………..*Cyber Advisory*………
-आमजन को सूचित किया जाता है की इस तरह का कॉल आपके या किसी परिजन के पास आए तो क्या करें ?
*(1).किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर स्वयं को FedEx या अन्य कोरियर सर्विस कंपनी का होना बताए जाने पर जल्दबाजी में कभी भी भरोसा न करें।*
*(2). मुंबई या किसी भी एयरपोर्ट पर पार्सल में मिले अवैध मादक पदार्थ, निजी दस्तावेज आपके है कहने पर समझ जाए की यह फर्जी कॉल है।*
*(3). अनजान व्यक्ति के द्वारा कितना भी भरोसा दिलाने के बाद भी अपनी बैंकिंग एवं निजी जानकारी कभी भी साझा न करें।*
*(4). आपको आपके घर में Digital Arrest या होम अरेस्ट करने का कहने पर अनजान व्यक्ति की बातों में न आए और तुरंत अपने घर के अन्य सदस्यों से जानकारी साझा करें।*
*(5)Digital अरेस्ट के दौरान वीडियो कॉल पर ठग के द्वारा दिखाए गए फर्जी पुलिस ऑफिस एवं पुलिस आईडी पर कभी भरोसा न करें।*
*(6).ठग द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य केस में आपके ट्रांजेक्शन की जांच हेतु, पैसे की मांग करने पर कभी पैसे नही भेजे।*
*(7). फ्रॉड होने पर तत्काल NCRP पोर्टल या इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साईबर हेल्पलाईन नंबर 7049124445 पर शिकायत करें।*