कुली भाइयों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी : लालवानीदैनिक आगाज इंडिया 22 जनवरी 2025 इंदौर। हमारे कुली भाइयों को परेशान नहीं आने दी जाएगी। लक्ष्मीबाई नगर में फिलहाल कुली नहीं है। इंदौर स्टेशन के कुलियों को वहां शिफ्ट करने का प्रयास उच्च स्तर पर किया जाएगा।यह बात आज सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन के कुलियों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कही। ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में इंदौर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ होने वाला है, जिसके चलते कई रेलों का प्रचालन व समापन लक्ष्मीबाई नगर एवं महू से किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर कुली बंधुओं का काम प्रभावित होने की आशंका के चलते उनका एक प्रतिनिधिमंडल आज सांसद शंकर लालवानी से उनके कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि जब ट्रेनें यहां से चलेंगी ही नहीं एवं रुकेंगी भी नहीं तो हमारी रोजी रोटी प्रभावित होगी। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि ई-रिक्शा के चलने से भी हमारा काम कम हुआ है। इस पर सांसद लालवानी ने आश्वासन दिया कि फिलहाल लक्ष्मीबाई नगर में कुली नहीं है। इंदौर के कुली वहां काम कर सकें ऐसी व्यवस्था हेतु प्रयास उच्च स्तर पर किए जाएंगे। ई-रिक्शा में केवल गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और विकलांग ही बैठे हैं, इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।
लालवानी ने कहा कि पुनर्निर्माण के बाद यहां पर कई ट्रेनें भी चलेंगी इसलिए आपका भविष्य सुनहरा है। मेरी कोशिश रहेगी कि आपकी समस्याओं का समुचित निदान किया जाए। गणतंत्र दिवस पर अवसर पर कुलियों ने सांसद के साथ तिरंगा भी फहराया।


नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी