द
ैनिक आगाज इंडिया 22 जनवरी 2025 इंदौर आज संभागयुक्त सह प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दीपक सिंह द्वारा सुपर कॉरीडोर पर स्थित प्राधिकरण की योजनाओं का सघन निरीक्षण किया। साथ ही प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना अहिल्यापथ का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार सहित प्राधिकरण के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

इंदौर न्यूज़

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी