एअरपोर्ट की तर्ज पर आकर ले रहा है,|| अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल ||

दैनिक आगाज इंडिया 22 जनवरी 2025 इंदौर, इंदौर विकास प्राधिकरण की सौगातों की संखला में एक ओर ऐतिहासिक सौगात इंदौर को मिलने जा रही है। एअरपोर्ट की तर्ज पर आकर ले रहा है, एम आर 10 पर बन रहा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल। परिसर को वातानुकूलित करने के लिए भवन में ग्लास वाल का कार्य प्रगति पर है। ये शहर का पहला फुल एयरकंडीशन बस स्टैंड होगा यहां से करीब 1440 बसों का संचालन किया जा सकेगा। नए बस टर्मिनल में एक साथ 500 यात्री बैठ सकेंगे। टर्मिनल से रोजाना 80 हजार यात्री सफर कर सेकेंगे। यात्रियों के लिए 14 टिकट काउंटर रहेंगे। बसों में यात्रियों को बैठने उतरने के लिए 43 प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं।
.
.
#ida #indore #development #news

शेयर करे

Recent News