भगवान शंकर को जल अर्पित कर श्री शंकर ने देश को मजबूत बनाने की करी प्रार्थना
वार्ड १ के श्री वीर खेडापति हनुमान मंदिर से शुरू हुआ जनसंपर्क
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
आम जनता का मिला भरपूर जनसमर्थन
इंदौर ।22 अप्रैल 2024। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार श्री शंकर लालवानी का जनसंपर्क अभियान आज विधानसभा एक के वार्ड १ से प्रारंभ हुआ । जिसमे केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे भी उपस्थित हुए । शुरुआत प्राचीन श्री वीर खेड़ापति हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना क हुई । इस दौरान श्री शंकर लालवानी ने शिवलिंग पर जल अर्पित कर देश को मजबूत बनाने , सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की । श्री लालवानी ने श्री महंत महामंडलेश्वर ब्रह्म ऋषि बाल योगी जगदीशदास जी महात्यागी जी का आशीर्वाद लिया ।
श्री लालवानी ने क्षेत्र में जीप में जनसंपर्क कर देश हित के लिए समर्थन। मांगा ।
इस दौरान बोहरा समाज के समाजजन भी श्री लालवानी से मिले और उनका स्वागत किया । श्री लालवानी ने कहा की बोहरा समाज देश हित में मतदान जरूर करे और देश को मजबूत बनाने में सहभागी बने ।
इस दौरान सैकडो मंचो से श्री शंकर लालवानी का जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर विधायक श्री मधु वर्मा , जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा,पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया,,सह संयोजक श्री गोपाल गोयल, जनसंपर्क प्रभारी श्री मुकेश सिंह राजावत,श्री कृष्णमुरारी मोघे, समन्वयक श्री अनंत पवार, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा,,, , श्री महेश चौधरी , श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री अशोक चौहान,श्री आलोक दुबे,श्री ,श्री नरेंद्र सलूजा, विशाल गिदवानी, श्री रामनिवास परिहार, श्री राजेश मनावत, श्री संजय शुक्ला, श्री मरितलाल विश्वकर्मा, श्री अनिल ठाकुर, श्री सतीश शर्मा, श्री रितेश तिवारी, श्री घनश्याम शेर,, पार्षद श्रीमती संध्या यादव , श्री बाबा यादव , श्री मोहन राठौर,एडवोकेट श्री सुधीर नायक सहित अनेक क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
……..
आगे आगे बैंड बाजे , ढोल ताशे और जीप पर सवार भाजपा उम्मीदवार श्री शंकर लालवानी
- महिलाओ ने उतारी आरती
श्री शंकर लालवानी के जनसंपर्क के पहले दिन का दूसरा चरण वार्ड 6 से शुरू हुआ । वार्ड कार्यकर्ताओं और जनता ने श्री शंकर लालवानी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया । जनसंपर्क मार्ग पर सैकडो मंचो से श्री शंकर लालवानी का स्वागत किया गया । इस दौरान महिला मोर्चा की महिलाओ ने श्री शंकर लालवानी की आरती उतारकर ऐतिहासिक जीत की अग्रिम बचाई दी ।
पार्षद श्रीमती संध्या यादव ने कहा घर घर जाकर संपर्क कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहभागी बने ।
इस अवसर पर श्री निरंजन सिंह चौहान ने कहा की यह चुनाव देश की दिशा तय करेगा ।आपका एक वोट सीधा मोदी जी को जाएगा । माइक्रो मैनेजमेंट की जानकारी भी चौहान ने दी ।
जनसंपर्क में हंसदास मठ के पंडित राजेश शास्त्री, पंडित जयदीप दुबे और विद्यार्थियों ने श्री शंकर लालवानी को स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद दिया ।
श्री लालवानी पूर्व विधायक स्व .लालचंद मित्तल के निवास पर भी गए ।मित्तल के पुत्र श्री राजेंद्र मित्तल ने श्री लालवानी का स्वागत कर शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, पार्षद श्रीमती संध्या यादव , जनसंपर्क प्रभारी श्री मुकेश सिंह राजावत , समनव्यक श्री अनंत पवार , श्री प्रिंस पाल टोंग्या , श्री कपिल शर्मा , श्री जयदीप जैन , श्री भूपेंद्र पोट्टदार , श्री रामा भावसार , श्री विजय यादव , श्री विशाल सिंगल , श्रीमती सोनिया जयपाल , श्रीमती कविता शर्मा , सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
आज वार्ड 1,2,3,4,5,6,7,8,9,और 14 में श्री शंकर लालवानी का जनसंपर्क हुआ जिसमे आम जनता का भरपूर समर्थन श्री लालवानी को मिला ।
इस जनसंपर्क में वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन , महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला, महामंत्री संदीप दुबे, सविता अखंड पार्षद कमल वाघेला शिखा दुबे,नीता मुकेश शर्मा, संध्या यादव, भावना मनोज मिश्रा, बरखा नितीन मालू, बबली नरवरे, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, गगन यादव, नितिन कश्यप मंडल प्रभारी हरि अग्रवाल,भगवती शर्मा, नीता शर्मा एंव वार्ड संयोजक बबलू कुशवाह, गणपत कसेरा,दिपक रमानी, महेश मेडतवाल, उमेश गुप्ता, मुकेश खाटवा, अंकित रावल, रेहान शेख, जफर शाह एंव वार्ड प्रभारी सुरेन्द्र वाजपेयी, पुरुषोत्तम परमार, सावन वर्मा, संदीप रघुवंशी भरत वर्मा, महेश वर्मा, अशोक उपाध्याय, रामनिवास परिहार, बबलू खान, मंडल महामंत्री पवन सुराणा, पंकज मुंदडा,सहित अनेक नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे ।