जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को किया गया सील
दैनिक आगाज इंडिया 22 अप्रैल 2025, जनसुनवाई में आज आयी शिकायत पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले द्वारा भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित एक क्लीनिक को सील किया गया है।
जनसुनवाई में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के समक्ष शिकायत प्राप्त हुई थी कि भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित पटेल नर्सिंग होम का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। इसमें अनाधिकृत चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जो कि मानव जीवन के साथ खिलवाड़ है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेकर उक्त नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार श्री शिव शंकर जारोलिया को तुरंत भेजा। नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई जिला प्रशासन के अमले के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर इस पटेल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है।