महापौर पुष्यमित्र भार्गव की रूस यात्रा,भारत-रूस संबंधों को नई ऊँचाई, इंदौर के नवाचारों की वैश्विक प्रस्तुतिभारत-रूस संबंधों को नई ऊँचाई, इंदौर के नवाचारों की वैश्विक प्रस्तुति

महापौर द्वारा मॉस्को में शहरी विकास, व्यापार सहयोग, सांस्कृतिक सहभागिता और स्वच्छता नवाचारों पर की गई चर्चा

दैनिक आगाज इंडिया 22 अप्रैल 2025 मॉस्को/इंदौर। इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव रूस (मॉस्को) की पाँच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करना, इंदौर के सफल शहरी नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना, तथा व्यापारिक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करना है।

  1. राष्ट्रीय नगर मंच (National Urban Forum) में भारत का प्रतिनिधित्व

मॉस्को में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय नगर मंच के उद्घाटन सत्र में श्री पुष्यमित्र भार्गव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शहरी नियोजन, बुनियादी ढाँचे, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं में भारत के अनुभव साझा किए। इस मंच पर उनकी उपस्थिति ने भारत की ‘स्मार्ट सिटी’ योजनाओं और इंदौर के सतत विकास मॉडल को विशेष रूप से रेखांकित किया।

  1. अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से संवाद एवं फोटो सत्र

कार्यक्रम के दौरान विश्वभर से आए नगर प्रशासकों और अधिकारियों के साथ संवाद किया गया। एक भावनात्मक फोटो सत्र में सांस्कृतिक विविधता, सहयोग और साझा आकांक्षाओं की सुंदर झलक देखने को मिली।

  1. भारतीय दूतावास में शिष्टाचार भेंट एवं चर्चा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भारतीय दूतावास पहुँचकर भारत के राजदूत श्री विनय कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भारत के राजदूत विनय कुमार के साथ इंदौर और मॉस्को के बीच शहरी नवाचारों, विशेषकर वेस्ट मैनेजमेंट, रोड क्लीनिंग सिस्टम, और डिजिटल नगर प्रशासन में सहयोग की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की ,चर्चा में श्री भार्गव ने इंदौर नगर निगम द्वारा मॉस्को मॉडल से क्या सीखा जा सकता है, इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय शैक्षणिक यात्राओं एवं तकनीकी सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

  1. भारतीय व्यापार संगठन द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में सहभागिता

महापौर ने भारतीय व्यापार संगठन (Indian Business Alliance) द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक एवं नेटवर्किंग कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन रूस में बसे भारतीय उद्यमियों, व्यावसायिक संगठनों और स्थानीय अधिकारियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में श्री भार्गव ने मंच से मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं, इंदौर के स्टार्टअप ईकोसिस्टम और व्यापारिक अनुकूलता की जानकारी दी और रूस-भारत के बीच व्यापार में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

  1. तमिल नववर्ष समारोह में सांस्कृतिक सहभागिता

महापौर ने रूस स्थित तमिल कुटुम्बकम संगठन द्वारा आयोजित तमिल नववर्ष समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्सव के रूप में प्रसार की सराहना की। इस आयोजन में भारतीय राजदूत श्री विनय कुमार और रूस में बसे सैकड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया।

  1. इंदौर की वैश्विक छवि को सशक्त किया

इस यात्रा में महापौर द्वारा इंदौर की पहचान ‘स्वच्छता की राजधानी’ के रूप में प्रस्तुत करते हुए, नगर प्रबंधन, जन सहभागिता, और नवाचारों के मॉडल को साझा किया गया। उन्होंने इंदौर के 7 बार स्वच्छता में प्रथम आने के पीछे की कार्यप्रणाली और नागरिक सहयोग की भूमिका को रेखांकित किया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा

“मॉस्को यात्रा मेरे लिए न केवल व्यक्तिगत गर्व की बात है, बल्कि यह इंदौर और भारत के शहरी विकास मॉडल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक दुर्लभ अवसर भी है। इन आयोजनों ने भारत और रूस के बीच सहयोग के कई नए द्वार खोले हैं।”

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पुण्य श्लोका मां अहिल्या की 300 वी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मां अहिल्या के जीवन पर आधारित नाटक का होगा मंचन दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 18 मई 2025/पुण्य श्लोका मां अहिल्या की जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे हैं उसी के अंतर्गत भाजपा द्वारा इंदौर महानगर में विभिन्न कार्यक्रम 19 मई से लेकर 31 मई

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्तमान और भावी पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ना जरूरी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर बनेंगे 9 द्वारराजधानी भोपाल प्रदेश की आंचलिक संस्कृति और इतिहास को मिलेगी अभिव्यक्तीभोपाल नगर निगम ने नीमच में स्थापित किया 10 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्रमुख्यमंत्री ने किया संयंत्र का वर्च्युअल लोकार्पणभोपाल की जल प्रदाय व्यवस्था में होगा बिजली का उपयोगमुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम मार्ग पर “भोज-नर्मदा द्वार” का किया

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

मोबाइल चोर गैंग क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।

आरोपी स्कूल/कॉलेज के एग्जाम सेंटर की पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों से चुराते थे मोबाइल। ✓आरोपियों ने फरियादी के साथ ही अन्य कई घटना को अंजाम देना किया स्वीकार। ✓आरोपियों के कब्जे से फरियादी के मोबाइल सहित चोरी के कुल 10 मोबाइल(कीमत करीब 2 लाख रुपए) किए बरामद। दैनिक आगाज इंडिया 18 मई 2025 इंदौर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

राजवाड़ा बनेगा ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी.

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर 20 मई को इंदौर में होगी मंत्रिमंडल की विशेष बैठक. व्यापक तैयारियां जारी-जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंच कर तैयारियों का लिया जायजा. दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इन्दौरलोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर इंदौर में 20

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

कवरेज के दौरान जब भीग गई थीं मेरी आँखें: जर्नी ऑफ ए जर्नलिस्ट कार्यक्रम में बोले अनुराग द्वारी

दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2035 इंदौर। “मैं भी एक बेटी का पिता हूँ, राजौरी-पुंछ में कवरेज के दौरान मेरी आँखें उस वक्त भीग गई, जब जपनीत कौर नाम की एक बच्ची ने पाकिस्तान के मिसाइल हमले में उसके पिता के मारे जाने की बात कही। उस बच्ची ने बताया कि उसके पिता उसे डॉक्टर

Read More »