आयुक्त द्वारा मास्टर प्लान की सड़कों की समीक्षा बैठक

दैनिक आगाज इंडिया 22 अप्रैल 2025 इन्दौर, रोड निर्माण के बाद रोड खोदना ना पडे – पहले से ही सीवरेज व पेयजल की लाईन डालना करे सुनिश्चित-आयुक्त

वर्तमान में 5 सडको का निर्माण प्रगति पर इंदौर, 22 अपै्रल 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में मास्टर प्लान के तहत बनने वाली 23 सड़कों तथा प्रथम चरण में निर्माणधीन सडको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी.आर. लोधी, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री श्री नरेश जायसवाल, श्री पराग अग्रवाल, कंसलटेंट कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अन्य सिवरेज, पी एच ई, योजना शाखा के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा समीक्षा के दौरान स्पष्ट कहा कि सड़क बनने के पूर्व जितनी भी सुविधा या कार्य किया जाना है वह सुनिश्चित कर ले रोड बनने के दौरान सिवरेज लाइन, स्ट्राम वाटर लाइन, जल वितरण की लाइन या अन्य कोई सुविधा जिसकी आवश्यकता है वह पूर्ण कर ले, रोड के ड्राइंग और डिजाइन के साथ मौके पर जाकर सभी आवश्यक सुविधाओं का होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लेवे। रोड बनने के बाद रोड किसी भी स्थिति में खुदाई नही होना यह आप सभी सुनिश्चित करे। इसी प्रकार कार्य करते समय कार्य की गुणवत्ता का और समय सीमा का भी ध्यान अनिवार्य रूप से रखा जाए। विदित हो कि वर्तमान में बिचोली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। शेष 22 सड़कों में से प्रथम चरण में 5 मास्टर प्लान की सडको जिनमें टीसीएस से एमआर 5 तक 1200 मी. लंबाई व 30 मी. चौडाई की लिंक रोड, एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर, एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक, लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर, सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक 580 मी. लंबाई व 30 मी. चौडाई का कार्य प्रगतिरत है, इसके साथ ही भी अन्य मास्टर प्लान की सडको की विस्तार से समीक्षा की गई।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »