विजय नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्थित “वर्की बिल्डिंग” में संचालित ऑफिसों के कर्मचारियों की मीटिंग लेकर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

दैनिक आगाज इंडिया 22 अप्रैल 2025 इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज दिनांक 22/04/2025 को थाना प्रभारी विजय नगर निरीक्षक श्री चन्द्रकांत पटेल एवं टीम द्वारा विजय नगर क्षेत्र में स्थित “वर्की बिल्डिंग” मे सचालित ऑफिसों में कार्यरत कर्मचारियों की मीटिंग लेकर महिला संबंधी अपराधों तथा वाहन का लॉक लगाकर विधिवत पार्किंग में खड़ा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त मीटिंग में करीब 250 कर्मचारी शामिल हुये जिन्हे बताया गया कि, चोरी होने वाले वाहनों में अधिकांश वाहन ऐसे होते हैं जिन्हें ठीक ढंग से लॉक नहीं किया गया होता है। वाहनों को ठीक ढंग से लॉक करने, गाड़ी की चाबी को वाहन में न छोडने के संबंध में वाहन स्वामी चालक को जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम में पुलिस के साथ आमजन की भी महती भूमिका होती है यदि वाहन खरीदते समय वाहन में सुरक्षात्मक उपकरण लगा लिया जाये तो वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। वाहनों में सुरक्षा की दृष्टि से जीपीएस यंत्र, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्टेयरिंग लॉक, गियर लॉक, कार व्हील टायर लॉक क्लॅप, पैडल लॉक, ब्रेक पैडल लॉक, क्लब पैडल लॉक के साथ ही नवीनतम सचेत करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के उपयोग करने हेतु वाहन स्वामियों को प्रेरित किया गया।

महिला सुरक्षा के संबंध में भी संस्थान में कार्यरत महिलाओं को अप्रिय घटना से बचने एवं विषम परिस्थियों में तत्काल पुलिस को सूचित कर पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सघन यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक दिन में 654 पर की गई कार्यवाही।

● दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल – इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस,प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली l

आज, दिनांक 23.04.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो कार्यालय मे सभी कान्ट्रैक्ट पैकेज की प्रगति समीक्षा बैठक ली एवं सायं 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत मे मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैम्प

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों के प्रति गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर सामूहिक केंडल जलाकर इंदौर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दैनिक आगाज इंडिया इन्दौर 23 अप्रैल 2025, अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और मृतकों के प्रति शांति हेतु कैंडल जलाकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा इंदौर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर नगर निगम को शहर में मिली 4 एकड़ भूमि

मियावाकी पद्धति से करेंगे सिटी फॉरेस्ट का निर्माण प्रभारी महापौर ने केशरबाग रोड पर क्लॉथ मार्केट सोसायटी से प्राप्त 4 एकड़ भूमि का किया अवलोकन शहर के ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर के मध्य पौधारोपण के दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज प्रभारी महापौर श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा केशरबाग रोड स्थित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु गठित समिति की बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल2025। प्रभारी महापौर श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा गठित नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों, उद्यानों के नामकरण तथा इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना

Read More »