दैनिक आगाज इंडिया 22 मई 2025 इन्दौर
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने इंदौर जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय कार्य करने पर लैब टेक्नीशियन श्रीमती सुषमा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिला क्षय उन्मूलन केंद्र मल्हारगंज में पदस्थ श्रीमती सुषमा शर्मा को प्रदेश में सर्वाधिक टी.बी. मरीजो के नमूनों की जाँच के लिए सम्मानित किया गया है। बताया गया कि वर्ष 2024 में 6 हजार 400 स्फूटम परीक्षण के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 10 हजार 408 टी.बी. मरीजों के स्फूटम की जांच की गई, जो कि 162 प्रतिशत है। श्रीमती सुषमा शर्मा को इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी एवं समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने बधाई दी।
