11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा में सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री श्री विजयवर्गीय सहित स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया योग।

भारत के सामाजिक और आर्थिक प्रगति का प्रतिबिम्ब है योग- केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया।


11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय थे। कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, पद्मश्री जनक पलटा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बार योग दिवस की थीम एक पृथ्वी- एक स्वास्थ्य के लिये योग था। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ्य जीवन शैली के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने माँ अहिल्या की नगरी और होल्कर राजवंश की भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई ने भारत के सांस्कृतिक वैभव को चारों दिशाओं में फैलाकर एक अद्भूत कार्य किया है। इससे भारत का वैभव और बड़ा है। आज के आयोजन से इंदौर का नाम राष्ट्रीय पटल पर एक बार और उभरकर सामने आया है। इंदौर ने देश में अपनी एक वैशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पटल पर योग को एक नई शक्ति देकर उसे और निखारने का कार्य किया है। वर्ष-2014 में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने योग को संपूर्ण विश्व का योग बनाने के लिये एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर ले गये, जहां सैकड़ों देशों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस प्रस्ताव को पास कर दिया। संयुक्त राष्ट्र संघ के इतिहास में यह पहला प्रस्ताव था, जो मात्र 75 दिन में पास हो गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के वैश्वविक क्षमता का प्रतिबिम्ब है योग, जो भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास की प्रगति को दर्शाता है। योग केवल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से ही मजबूत नहीं करता बल्कि हमारी आत्मा को भी एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों का महाप्रसाद है, जिसे वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ हमने इसे पूरी दुनिया को बाटा है। आज योग केवल भारत की नहीं संपूर्ण विश्व की धरोहर बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को आज पूरी दुनिया में फैलाकर भारत का परचम पूरी दुनिया में फहराया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ इंदौर के साथ अब हमें स्वस्थ्य इंदौर करना है।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा-प्रसारण किया गया, जिसे सभी ने सुना। उसके बाद विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रभावी उद्बोधन को सुना गया। इस मौके पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम हुआ, जिसमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन एवं अन्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योग किया।

शेयर करे

Recent News