युनियन कार्बाइड भोपाल गैस त्रासदी से जुडा जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जाने के विरोध में महाराणा प्रताप बस स्टेंड पीथमपुर में काँग्रेस ने विशाल धरना पर्दशन किया गया।
दैनिक आगाज इंडिया 22 dec 2024 धार। कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतूजी पटवारी केे नेतृृत्व में युनियन कार्बाइड भोपाल गैस त्रासदी से जुडा जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जाने के विरोध में महाराणा प्रताप बस स्टेंड पीथमपुर में विशाल धरना पर्दशन किया गया। जिसमे पूूर्व केेबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, विधायक भंवरसिंह शेेखावत,…