दैनिक आगाज इंडिया 23 जनवरी 2025 इंदौर, एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ का उत्साह देशभर में देखने को मिल रहा है तो इस बीच कल 22 जनवरी को देशभर में अयोध्या श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम
वर्षगांठ की भी धूम रही,इंदौर सांसद शंकर लालवानी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक
कार्यक्रम में शामिल हुए और समारोह में पधारे साथियों का एवं श्री गुजराती रामी माली पंच व माली युवा संगठन के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया… तो महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने अपनी पत्नी श्रीमती जूही भार्गव व समर्थकों संघ रणजीत हनुमान मंदिर पर लड्डू बाट इस खुशी को जाहिर कर आम जन को शुभकामनाएं प्रेक्षित की।