• • इंदौर पुलिस और चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मिलकर, टीआई मॉल में चलाया सायबर जागरूकता अभियान।
दैनिक आगाज इंडिया 23 फरवरी 2025 इंदौर- वर्तमान में बढ़ते सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष करना सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सायबर जागरूकता हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत आज दिनांक 22.02.25 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया, उपनिरीक्षक शिवम ठक्कर व सउनि गयेन्द्र यादव की टीम, चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की टीम के साथ टीआई मॉल में पहुँचकर, आम नागरिकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और सायबर अपराध होने पर सायबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल www.cybercrime.gov.in, या इंदौर पुलिस की सायबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें और सायबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में बताया। चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स इंदौर द्वारा हर साल सिट्रोनिक्स का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सिट्रोनिक्स की थीम सायबर सिक्योरिटी है जिसके तहत इंदौर पुलिस के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक द्वारा इंदौर शहर की जनता को सायबर अपराधों के प्रति जागरुक करना है।
इसी कड़ी में टी आई माल इंदौर में चमेली देवी कॉलेज द्वारा फ़्लैश मोब एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन इंदौर पुलिस के सहयोग से किया गया, जिसमें नाटय कर्मियों सहित चमेली देवी कॉलेज से प्राचार्य डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ अरुण गुप्ता भी उपस्थित थे।
इस दौरान पुलिस टीम ने वहां सभी को सायबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को सायबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

