उज्जैन-भोपाल के मध्य चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

दैनिक आगाज इंडिया 23 फरवरी 2025 रतलाम पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उज्जैन से भोपाल के मध्‍य 23 फरवरी से 04 मार्च, 2025 तक एक स्पे‍शल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल 23 फरवरी, 2025 से 04 मार्च, 2025 तक उज्जैन से प्रतिदिन 17.35 बजे चलकर मक्सी(18.25/18.27), शुजालपुर(19.10/19.12), सीहोर(20.27/20.32) एवं संत हिरदाराम नगर(21.05/21.07) होते हुए प्रतिदिन 21.35 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी, 2025 से 04 मार्च, 2025 तक भोपाल से प्रतिदिन 22.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर(22.43/22.45), सीहोर(23.00/23.05), शुजालपुर(00.25/00.27) एवं मक्सी (01.25/01.27) होते हुए अगले दिन रात्रि 02.20 बजे उज्जैन पहुँचेगी। यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »