इंग्लैंड की महापौर को पुष्यमित्र भार्गव ने दिखाई इंदौर की सफाई व्यवस्था ।

सफाई व्यवस्था ,डोर टू डोर कलेक्शन जीटीएस स्टेशन की कार्यप्रणाली को समझा

गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर है सुश्री प्रेरणा भारद्वाज

दैनिक आगाज इंडिया 23 फरवरी 2025 इन्दौर , देश के सबसे स्वच्छ इंदौर शहर द्वारा किए जा रहे स्वच्छता नवाचारों का विस्तृत अध्ययन करने इंदौर पहुंची गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर सुश्री प्रेरणा भारद्वाज ,इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता निरीक्षण किया ।इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी श्री अश्विन शुक्ल आई टी प्रभारी श्री राजेश उदावत सहित निगम के आला अधिकारी भी दौरे में सम्मिलित हुए विधानसभा पाँच के वार्ड 37 के क्लासिक पूर्णिमा पार्क कॉलोनी में हुए निरीक्षण में सुश्री प्रेरणा भारद्वाज ने कहा की हमारे शहर में सात दिन में एक बार कचरा कलेक्शन किया जाता है लेकिन इंदौर में एक दिन में दो बार कचरा कलेक्शन किया जाता है यह बड़ी बात है इतने बड़े शहर को स्वच्छ रखने में जो जनभागीदारी है वो तारीफ के काबिल है निरीक्षण के के दौरान प्रेरणा भारद्वाज ने क्षेत्रीय रहवासियों से चर्चा की ।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण के दौरान बताया कि किस तरह से नगर निगम का पूरा अमला काम करता है और कैसे जानता की भागीदारी, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता निगम अधिकारियों ,कर्मचारियों की मेहनत से इंदौर लगातार सात बार नम्बर वन बन रहा है, इंग्लैंड की महापौर द्वारा सफाई व्यवस्था ,डोर टू डोर कलेक्शन जीटीएस स्टेशन की कार्यप्रणाली को समझा।

शेयर करे

Recent News