पार्क रोड रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में यातायात बाधित करने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 23 फरवरी 2025 इंदौर- शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, नगरीय इंदौर श्री अरविंद तिवारी के द्वारा यातायात प्रबंधन के सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने यातायात प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। आज दिनाँक को पार्क रोड स्थित रेलवे स्टेशन के बाहर नो पार्किंग क्षेत्र में ई रिक्शा, ऑटो, बस द्वारा वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने की शिकायत पर थाना प्रभारी यातायात श्री विजयकांत शुक्ला, निरीक्षक सुश्री अमिता सिंह एवं सूबेदार बृजराज अजनार की टीम द्वारा सुगम यातायात हेतु क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पिक आवर्स में नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने पर ई रिक्शा, ऑटो और बस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 25 वाहनों पर जुर्माना कर यातायात व्यवस्थित किया गया। कार्रवाई के पश्चात यातायात का संचालन सुगमता से हो सका अन्य वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर यातायात बाधित न करें सुगम यातायात में सहयोग करें।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »