अमितेश नगर स्थित सरस्वती नदी पर चलेगी नाव
गणगौर और कृष्णपुरा घाट का भी किया अवलोकन
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 मार्च 2025। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज इंदौर की प्रमुख नदियों और गणगौर घाट, कृष्णपुरा घाट और अमितेश नगर स्थित घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शहर के जल स्रोतों—नदी, तालाब, कुएँ, बावड़ी—का संरक्षण और सफाई करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। घाटों को सुंदर बनाना, सीवरेज-ड्रेनेज के पानी को नदी में जाने से रोकना और गाद निकालने का कार्य नगर निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू, अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया और नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख निर्णय:
सरस्वती नदी पर नौका विहार:
अमितेश नगर स्थित सरस्वती नदी में नाव चलाने की योजना बनाई गई है।
घाटों का सौंदर्यीकरण:
गणगौर घाट और कृष्णपुरा घाट का नया स्वरूप तैयार किया जाएगा।*
संस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा:
पुराने घाटों को संवारकर यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।*
जल स्रोतों का पुनर्जीवन:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन के तहत 100 से अधिक बावड़ियों को पुनर्जीवित किया गया है।
छठ पूजा घाट निर्माण:
मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुरूप इंदौर में छठ पूजा के लिए तीन नए घाट बनाने का कार्य नगर निगम तत्परता से करेगा।
महापौर ने कहा कि नदियों की सफाई और संरक्षण एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत रहेगा।








