अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 23 मॉर्च 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर सहित पूरे प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे में युवा वर्ग ,महिला पुरुष सभी लिप्त हो चुके है बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं के पीछे भी ऑनलाइन सट्टा एप्प, इंडियन प्रीमियर लीग हो या अन्य खेल आयोजन हर खेल में सट्टा लग रहा है,सारी सोशल साइट्स फेस बुक,इंस्टाग्राम,टेलीग्राम पर सटोरियों के विज्ञापन खुलेआम चल रहै। मध्यप्रदेश में गृह मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पास ही है तो हम क्या समझे कि ऑनलाइन गेम साइड बना के सरकार को gst भर कोई भी सट्टा चला सकता है सरकार की क्या मोंन स्वीकृति है ?
मुख्यमंत्री मोहन यादव कब आदेश देंगे ऑनलाइन सटोरियों पर कार्यवाही के लिए ?
कहा है प्रदेश का साइबर क्राइम ? इन्दौर पुलिस रोज साइबर क्राइम से बचने के तरीके तो जनता को बता रहे है विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके, लेकिन साइबर अपराध करने वालो पर कोई कार्यवाही नही आखिर क्यों ? बेरोजगारी की दहलीज पर खड़ी युवा पीढ़ी को कैसे बचाएगी प्रदेश सरकार इन सटोरियों के जाल में फसने से ? कब होगी कार्यवाही इन लालच के विज्ञापनों पर ? कब होगी कार्यवाही ऑनलाइन ट्रेडिंग app की कंपनियों पर ? या हम यू समझे बेरोजगार युवाओं को अंधेरे कुँए में धकेलने सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों का पूरा समर्थन कर रही है।
