आयुक्त द्वारा फायर सेफ्टी को लेकर कपड़ा एवं सराफा मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कपड़ा एवं सर्राफा व्यापारिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, फायर ऑफिसर श्री विनोद मिश्रा, कपड़ा एवं सराफा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में नागरिकों एवं व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आयुक्त श्री वर्मा ने बैठक के दौरान फायर सेफ्टी के अंतर्गत पूर्व में जारी निर्देशों की समीक्षा करते हुए मार्केट क्षेत्रों में आवश्यक अग्निशमन सुविधाओं की उपलब्धता, आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्यता, एवं जनजागरूकता अभियानों की निरंतरता पर बल दिया।
उन्होंने व्यापार संगठनों से कहा कि वे स्वयं आगे आकर फायर सेफ्टी के प्रावधानों को लागू करवाने में निगमका सहयोग करें। साथ ही, उन्होंने फायर विभाग को निर्देशित किया कि समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करें और आवश्यक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें।
अपर आयुक्त श्री सिसोनिया एवं फायर ऑफिसर श्री मिश्रा ने तकनीकी पहलुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आग लगने की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकती है और किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाएं अनिवार्य हैं।
बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:
- बाजार क्षेत्रों में अग्निशमन यंत्रों की स्थापना सुनिश्चित करना।
- फायर अलार्म एवं आपातकालीन निकासी मार्गों की व्यवस्था।
- नियमित फायर सेफ्टी ऑडिट कराना।
- व्यापारियों एवं कर्मचारियों के लिए फायर सेफ्टी प्रशिक्षण।
- जनजागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं साइनबोर्ड्स की स्थापना।
यह बैठक व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर एक सुरक्षित एवं जागरूक वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।