सुरक्षित व्यापारिक क्षेत्र हेतु अहम कदम

आयुक्त द्वारा फायर सेफ्टी को लेकर कपड़ा एवं सराफा मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2025। आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कपड़ा एवं सर्राफा व्यापारिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, फायर ऑफिसर श्री विनोद मिश्रा, कपड़ा एवं सराफा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में नागरिकों एवं व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आयुक्त श्री वर्मा ने बैठक के दौरान फायर सेफ्टी के अंतर्गत पूर्व में जारी निर्देशों की समीक्षा करते हुए मार्केट क्षेत्रों में आवश्यक अग्निशमन सुविधाओं की उपलब्धता, आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्यता, एवं जनजागरूकता अभियानों की निरंतरता पर बल दिया।

उन्होंने व्यापार संगठनों से कहा कि वे स्वयं आगे आकर फायर सेफ्टी के प्रावधानों को लागू करवाने में निगमका सहयोग करें। साथ ही, उन्होंने फायर विभाग को निर्देशित किया कि समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करें और आवश्यक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें।

अपर आयुक्त श्री सिसोनिया एवं फायर ऑफिसर श्री मिश्रा ने तकनीकी पहलुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आग लगने की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकती है और किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाएं अनिवार्य हैं।

बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:

  1. बाजार क्षेत्रों में अग्निशमन यंत्रों की स्थापना सुनिश्चित करना।
  2. फायर अलार्म एवं आपातकालीन निकासी मार्गों की व्यवस्था।
  3. नियमित फायर सेफ्टी ऑडिट कराना।
  4. व्यापारियों एवं कर्मचारियों के लिए फायर सेफ्टी प्रशिक्षण।
  5. जनजागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं साइनबोर्ड्स की स्थापना।

यह बैठक व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर एक सुरक्षित एवं जागरूक वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ देखा लोकमाता देवी अहिल्या की जीवन गाथा पर आधारित मंचित नाट्य दैनिक आगाज इंडिया इंदौर : सोमवार, मई 19, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देवी अहिल्या सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, नारी सशक्तिकरण और सुशासन की एक मिसाल है। कुशल प्रशासक के रूप में उनके जन कल्याण के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

प्राधिकरण की नई योजनाओं से बनेगा नया इंदौर

7 नई योजनाओं के माध्यम से होगा 1200 हेक्टेयर क्षेत्र का विकास विकास के कामों पर खर्च होंगे 3000 करोड़ रु इन योजनाओं में 45 किलोमीटर की मास्टर प्लान की सड़कों का निर्माण शुरु दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तावित 7 नई आवासीय योजनाओं के माध्यम से नए

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णयों पर आधारित भाजपा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया मुख्यमंत्री जी ने उद्घाटन

दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में अभी तक संपन्न हुई कैबिनेट बैठकों के प्रमुख विकासात्मक निर्णयों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज राजबाड़ा पर किया। प्रदर्शनी

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी, सड़क सुरक्षा जागरूकता व नियमो के पालन की सीख

दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

रात्रि में मोबाईल दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में ।

आरोपियों से करीब 04 लाख रुपये कीमत के मोबाईल किये बरामद। ★ आरोपी अशरफ उर्फ बाला है एक आदतन शातिर बदमाश, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है एक दर्जन से अधिक अपराध । दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों

Read More »

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में, अवैध अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार ।

✓ ✓ आरोपियों के कब्जे से 14 पेटी (126 बल्क लीटर) अवैध देशी शराब जप्त । ✓ जल्दी अमीर बनने की नीयत से अवैध शराब तस्करी करने का कर रहा था कार्य । ✓आरोपियों के विरुद्ध शराब तस्करी एवं मारपीट के अपराध पहले से है पंजीबद्ध । दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर शहर

Read More »