दैनिक आगाज इंडिया 23 अप्रैल 2025 भोपाल, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के तहत अब हितग्राहियों को आवेदन करने के लिए कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने योजना की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाते हुए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है।
संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भोपाल संभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब पब्लिक डोमेन से सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत पात्र “कल्याणी बहनों” को विवाह के उपरांत दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
सभी कलेक्टरों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण 30 दिवस की समयसीमा में करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन के लिए हितग्राही की जानकारी समग्र पोर्टल पर अद्यतन (अपडेटेड) होना आवश्यक है।