✓।
✓आरोपी के कब्जे से कुल 19 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रू) जप्त ।
✓ आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार, डकैती की योजना, जुआ जैसे कई गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों केअनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में संदिग्धों को चेक करने हेतु क्षेत्र में रवाना होकर मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध ब्राउन शुगर तस्करी हेतु क्षेत्र में जा रहे है । मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बांणगंगा की कार्यवाही में एक संदिग्ध व्यक्ति को सांई बाबा मंदिर के सामने एम आर 04 रोड भागीरथपुरा इंदौर से घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे पूछताछ में अपना नाम (1).अंकित निवासी सेक्टर डी नंदबाग बांणगंगा इंदौर का बताया । आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 19 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया ।
आरोपी के कब्जे से 19 ग्राम ब्राउन शुगर(अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रूपये) जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना बांणगंगा इन्दौर पर NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं उक्त मादक पदार्थ कहां से लाया गया उसके स्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।