इंदौर के आर्यन भारतीय ने 50 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रेपलिंग रसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

दैनिक आगाज इंडिया 23 नवम

दैनिक आगाज इंडिया 23 नवंबर 2024 इंदोर,

ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 18 से 20 नवंबर 2024 तक राष्ट्रीय स्तर की ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार, उत्तराखंड में किया गया। इस भव्य आयोजन में पूरे भारतवर्ष के 29 राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें इंदौर के आर्यन भारतीय ने 16-18 वर्ष -50 किलो भारवर्ग शानदार प्रदर्शन कर 04 मुक़ाबले जीतते हुए फाइनल में वेस्ट बंगाल के खिलाड़ी को आर्मबार तकनीक से हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया कुमारी आर्या चौधरी ने भी अपने चारों मुक़ाबले समय से पहले ख़त्म करते हुए 18-20 वर्ष की -53 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश को एक और स्वर्ण पदक दिलाया एवं 18-20 वर्ष पुरुषवर्ग के -66 भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके और काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा मध्यप्रदेश के 75 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 15 कांस्य पदक सहित कुल 29 पदकों के साथ देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया खिलाड़ियों के साथ उनके कोच विक्रम अवार्डी विकाश शर्मा एवं सहायक सुरभि साँखला उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश के ग्रेपलिंग रेसलिंग दल को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला। ग्रेपलिंग रेसलिंग मध्यप्रदेश संघ से हिमांशु अत्रिवाल अध्यक्ष ,एहतेशाम उद्दीन सचिव, उपाध्यक्ष प्रवीन पाटिल, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र भट्ट एवं समस्त ग्रैपलिंग संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम