श्री रणजीत हनुमान मंदिर प्रभात फेरी के दौरान गठित विशेष टीम ने, रखी संदिग्धों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

उक्त ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन सुरक्षित व निर्बाध रूप से हो इसके लिए चकूबाजों व नशाखोरों की गई, कड़ी चेकिंग।*

दैनिक आगाज इंडिया दिनांक 23-12-2024, आज प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर से निकलने वाली प्रभात फेरी के दौरान माकूल सुरक्षा व्यवस्था हो और ये ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन सुरक्षित व निर्बाध रूप से हो इसको लेकर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा, इंदौर पुलिस का पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था, भारी संख्या की भीड़ में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए cctv कैमरों, ड्रोन व वॉच टॉवर आदि का जाल भी बिछाया था ।
इसके साथ ही प्रभात फेरी में भीड़ में असामाजिक तत्वों व चकूबाजों, छेड़खानी व नशाखोरी करने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए अलग से टीमें लगाई गई थी। रक्षित निरीक्षक इंदौर दीपक कुमार पाटील के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज प्रभात फेरी के दौरान बड़ी सघनता के साथ ऐसे संदिग्ध दिखने वालें असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए चेक किया गया ताकि सुरक्षित व निर्बाध रूप से उक्त धार्मिक आयोजन हो और जनता इस ऐतिहासिक प्रभात फेरी का बिना किसी परेशानी के आनंद ले।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम