समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण कर आमजन को न्याय दिलायें :- संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न।

दैनिक आगाज इंडिया 24 फरवरी 2025 इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में (समय-सीमा के प्रकरणों के निराकरण) टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर आयुक्त राजस्व श्री तरूण भटनागर, उपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी, अपर कलेक्टर श्रीमती सीमा मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा कनेश, इंदौर विकास प्राधिकरण के श्री सुदीप मीणा, उपायुक्त पुरुषोत्तम पाटीदार, सहायक संचालक के.एम. डावर, अंकेक्षण अधिकारी श्री आर.एस. गरेठिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में श्री सिंह ने नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिकायत शाखा, स्थापना आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य समयावधि में पूरे नहीं किये गये उनका निराकरण शीघ्र किया जाये। नागरिकों के कार्यों को समय पर पूरा करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। आमजन को न्याय मिले और उन्हें अपने कार्यों के लिये परेशान नहीं होना पड़ें, इसका पूरा ध्यान रखें। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों की वेतन वृद्धि को रोका जाये।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »