समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण कर आमजन को न्याय दिलायें :- संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न।

दैनिक आगाज इंडिया 24 फरवरी 2025 इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में (समय-सीमा के प्रकरणों के निराकरण) टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर आयुक्त राजस्व श्री तरूण भटनागर, उपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी, अपर कलेक्टर श्रीमती सीमा मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा कनेश, इंदौर विकास प्राधिकरण के श्री सुदीप मीणा, उपायुक्त पुरुषोत्तम पाटीदार, सहायक संचालक के.एम. डावर, अंकेक्षण अधिकारी श्री आर.एस. गरेठिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में श्री सिंह ने नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिकायत शाखा, स्थापना आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य समयावधि में पूरे नहीं किये गये उनका निराकरण शीघ्र किया जाये। नागरिकों के कार्यों को समय पर पूरा करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। आमजन को न्याय मिले और उन्हें अपने कार्यों के लिये परेशान नहीं होना पड़ें, इसका पूरा ध्यान रखें। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों की वेतन वृद्धि को रोका जाये।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »