दैनिक आगाज इंडिया 24 मॉर्च 2025 , 23 मार्च को श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा से चली गाड़ी संख्या 12478 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद चलेगी।
23 मार्च को ओखा से चली गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस वाया अहमदाबाद-असारवा-उदयपुर सिटी-चित्तौड़गढ़-रतलाम चलेगी।
24 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल वाया
अहमदाबाद-असारवा-उदयपुर सिटी-चित्तौड़गढ़-रतलाम चलेगी।
23 मार्च को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस नाडियाड स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट हुई तथा नाडियाड से गांधीधाम के मध्य निरस्त रही।
24 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस नाडियाड से चलेगी तथा गांधीधाम से नाडियाड के मध्य निरस्त रहेगी
23 मार्च को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर अहमदाबाद शांति एक्सप्रेस को आनंद स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया तथा आनंद से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रही।
24 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19309 अहमदाबाद इंदौर शांति एक्सप्रेस, आनंद से चलेगी तथा अहमदाबाद से आनंद के मध्य निरस्त रहेगी।